All for Joomla All for Webmasters
वित्त

क्‍या होता है Digital Gold, इसमें कौन कर सकता है निवेश और कौन नहीं और क्‍या हैं फायदे? जानें सबकुछ

gold__pexels

Digital Gold Investment: डिजिटल गोल्‍ड आपके पास एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसमें निवेश करना न केवल आसान है, बल्कि आप महज 1 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं.

देश में बड़ी संख्या में लोग सोने (Gold) में निवेश करना पसंद करते हैं. त्योहार हो या शादी का सीज़न भारत में भारी संख्या में लोग सोना खरीदते हैं. लेकिन धीरे-धीरे निवेश का तरीका बदलता जा रहा है. मौजूदा वक्त में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश करने का चलन लोगों को में देखा गया है. डिजिटल लोन न केवल सुरक्षित है बल्कि फिजीकल लोन की तुलना में इसे खरीदना और बेचना भी आसान प्रोसेस है. 

ये भी पढ़ें– सहूलियत तो देता है Home Loan, लेकिन EMI के जरिए आप कितना पैसा चुकाते हैं कभी कैलकुलेट किया है? यहां जान लीजिए

क्या है डिजिटल गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का तरीका है. आप गोल्‍ड ETFs, गोल्‍ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड में मिनिमम 1 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. मार्केट में भाव को देखते हुए आप जब खरीद-बिक्री कर सकते हैं. भारत में खासतौर से 3 कंपनियां MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd अपने सेफगोल्‍ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी सेफगोल्‍ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्‍ड (DigiGold) ऑफर करता है. 

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: निवेश की सच्ची आजादी देते हैं म्यूचुअल फंड, इस इन्वेस्टमेंट गाइड से जानिए…कैसे!

कौन खरीद सकता है डिजिटल सोना
भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति डिजिटल सोना खरीद सकता है. एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, डिजिटल सोना खरीदने के लिए व्यक्ति के पास बचत खाता या चालू खाता होना चाहिए. 

भारत में डिजिटल सोना कौन नहीं खरीद सकता? 
भारत में डिजिटल सोना एक नाबालिग अकाउंट होल्डर और बिना NRO खाते वाला NRI ग्राहक. 

ये भी पढ़ें– सेटल्‍ड लोन को लोन क्‍लोजर समझने की कर रहे हैं भूल तो जान लीजिए फर्क…वरना बाद में उठाना पड़ेगा बड़ा खामियाजा

डिजिटल गोल्‍ड में निवेश क्यों करें?

1. इसमें आप छोटी से छोटी रकम महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड को कस्‍टमर जब भी जरूरत हो बेच सकता है.

2. डिजिटल गोल्‍ड को फिजिकल गोल्‍ड में कन्‍वर्ट करने का भी ऑप्‍शन होता है. इसे सोने के सिक्कों, बारों या अपनी पसंद के किसी भी रूप में बदला जा सकता है. 

3. डिजिटल गोल्‍ड इंश्‍योर्ड और सेक्‍योर्ड वॉल्‍ट्स में सेलर की ओर से स्‍टोर किया जाता है. इसके लिए कस्‍टमर को कोई चार्ज नहीं देना होता है. 

4. अगर आपके पास डिजिटल गोल्‍ड है, तो आप ऑनलाइन लोन के लिए इसे कोलेटरल के तौर पर बतौर एसेट इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

5. डिजिटल गोल्‍ड में निवेश का फायदा यह भी है कि आपको गोल्‍ड की कीमतों पर तुरंत अपडेट मिलता है. कस्‍टमर रीयल-टाइम मार्केट अपडेट के आधार पर गोल्‍ड खरीद या बेच सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top