All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train cancellation List: माइचौंग तूफान के कारण कई ट्रेनें कैंसिल, इन राज्यों के लिए जारी किया गया अलर्ट, चेक करें लिस्ट

Train cancellation List: इंडियन रेलवे ने चक्रवाती तूफान माइचौंग के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. चक्रवात को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.

Train cancellation List: इंडियन रेलवे ने चक्रवाती तूफान माइचौंग के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. चक्रवात को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार लिस्ट जरुर चेक कर लें. सेंट्रल रेलवे ने खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. दिसंबर, 2023 को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनें रद्द कर दी गई है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतें स्थिर, देश के कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

1. ट्रेन संख्या: 12007 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस 06:00 बजे प्रस्थान करने वाली है.

2. ट्रेन संख्या: 12675 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस 06:10 बजे प्रस्थान करने वाली है.

3. ट्रेन संख्या: 12243 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस 07:10 बजे प्रस्थान करने वाली है.

4. ट्रेन संख्या: 22625 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 07:25 बजे प्रस्थान करने वाली है.

5. ट्रेन संख्या: 12639 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस 07:40 बजे प्रस्थान करने वाली है.

6. ट्रेन संख्या: 16057 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति सप्तगिरी एक्सप्रेस 06:25 बजे प्रस्थान करने वाली है.

खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए, सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं के बीच पुल नंबर 14 को निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर 4 दिसंबर, 2023 को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचने वाली निम्नलिखित ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें– Credit Card: कैसे करें क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल, ताकि कभी न हो कोई परेशानी! आपकी मदद करेंगे ये बातें

1. ट्रेन नंबर: 16204, तिरूपति डॉ. एमजीआर 06:25 बजे प्रस्थान करने वाली चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
2. ट्रेन नंबर: 12028, केएसआर बेंगलुरु 06:00 बजे प्रस्थान करने वाली डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है.
3. ट्रेन नंबर: 20644, कोयंबटूर – डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस जो 06:00 बजे प्रस्थान करने वाली थी, पूरी तरह से रद्द है.
4. ट्रेन नंबर: 12608, केएसआर बेंगलुरु – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल लालबाग एक्सप्रेस, जो 06:25 बजे प्रस्थान करने वाली थी, पूरी तरह से रद्द है.
5. ट्रेन संख्या: 16054, तिरुपति डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 10:10 बजे प्रस्थान करने वाली पूरी तरह से रद्द है.
6. ट्रेन नंबर: 12680, कोयंबटूर – डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो 06:20 बजे प्रस्थान करने वाली थी, पूरी तरह से रद्द है.

ये भी पढ़ें– सरकार की चेतावनी! फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

यह ट्रेन समय पर चलेगी
निम्नलिखित ट्रेन को  चक्रवात माइचौंग  के कारण रद्द कर दिया गया है.
1. ट्रेन नंबर 12615 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 05 दिसंबर 2023 को 18.40 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान कर सामान्य समय पर चलेगी (पहले अधिसूचित पूर्ण रद्दीकरण वापस ले लिया गया)
12. ट्रेन संख्या 12616 नई दिल्ली डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 07 दिसंबर 2023 को 16.10 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी, जो सामान्य कार्यक्रम के अनुसार चलेगी (पहले अधिसूचित पूर्ण रद्दीकरण वापस ले लिया गया)

ये ट्रेनें की गई कैंसिल
01. ट्रेन संख्या 06073 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भुवनेश्वर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 04 दिसंबर,2023 को 23.45 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन पूरी तरह से रद्द है.
02. ट्रेन नंबर 06074 भुवनेश्वर – डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 दिसंबर, 2023 को 21.00 बजे भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन पूरी तरह से रद्द है.

दक्षिण मध्य रेलवे की ये ट्रेनें की गई कैंसिल
रेलवे के ट्वीट के अनुसार, ट्रेन नंबर 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर 10.12.2023 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली 12.12.2023 तक कैंसिल की सूचना है. ट्रेन नंबर 12767 एच.एस.नांदेड़ – 04.12.2023 और 11.12.2023 को कैंसिल रहेंगी. ट्रेन नंबर 12768 संतरागाछी 06.12.2023 और 13.12.2023 को कैंसिल रहेगी. ट्रेन नंबर 12771 सिकंदराबाद-रायपुर 06.12.2023, 08.12.2023, 11.12.20 23 और 13.12.2023
को रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर 12772 रायपुर – सिकंदराबाद 07.12.2023, 09.12.2023, 12.12.20 23 और 14.12.2023
को रद्द होने की सूचना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top