All for Joomla All for Webmasters
खेल

‘क्या ईशान सचमुच 3 मैच में थक गए..?’ पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, वर्ल्ड कप में खेले महज 2 मैच

ishan_kishan

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो हाफ सेंचुरी ठोकी. लेकिन उन्हें आखिरी दो टी20 मैच से आराम दे दिया गया, जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) विराट-रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने मेहमानों को 5 मैच की सीरीज में महज 1 मैच नसीब होने दिया. इस सीरीज में कुछ प्लेयर्स को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से आजमाया गया. जिसमें से एक नाम ईशान किशन का भी था, जिन्होंने इस सीरीज में लगातार दो अर्धशतक ठोक दिए. लेकिन आखिरी दो मैच से उन्हें ब्रेक दे दिया गया, जिसे लेकर पूर्व भारती क्रिकेटर अजय जडेजा ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंIND vs AUS: अक्षर पटेल ने युवराज सिंह की कर ली बराबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ये बड़ा कमाल

अजय जडेजा ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘विश्व कप के ठीक बाद टी20 सीरीज थी. ईशान किशन ने तीन मैच खेले और उन्हें आराम दिया गया. क्या वह वास्तव में तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उसे आराम की जरूरत थी? अगर ऐसा जारी रहेगा, तो आप यह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि वह पूरी तरह से तैयार है? उन्होंने विश्व कप में बहुत सारे मैच भी नहीं खेले. वह विश्व कप के पहले कुछ मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार थे. कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे समय पर दोहरा शतक बनाया है?’

ये भी पढ़ेंVIDEO: हिटविकेट! शॉट खेलते हुए स्‍टंप्‍स पर गिरा पाकिस्‍तानी बैटर, लंगड़ाते हुए लौटा

वह बाहर होने पर शिकायत नहीं करता- अजय जडेजा

अजय जडेजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी ईशान किशन की तारीफों के कसीदे गढ़े थे. उन्होंने युवा बल्लेबाज केरवैये के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘इशान किशन का रवैया बहुत अच्छा है. जब वह अच्छा खेलता है तो मुझे खुशी होती है. वह ऐसा व्यक्ति है जो हर किसी को खुश करता है, वह हर खिलाड़ी का बल्ला, दस्ताने और हेलमेट तैयार रखता है और जब वह बाहर बैठता है तो कभी शिकायत नहीं करता है.’

ये भी पढ़ेंWorld Cup फाइनल में क्यों हारी टीम इंडिया? BCCI के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने खोल दी पोल, रोहित से भी हुई पूछताछ

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 मुकाबले खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होना है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ईशान किशन भी शामिल हैं. अब देखना होगा इन मुकाबलों में ईशान को मौका मिलता है या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top