All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI Scams: कई तरीकों से आपके साथ हो सकता है यूपीआई स्कैम, धोखाधड़ी से बचने के लिए रहें अलर्ट

Unified Payments Interface (UPI) भारतीयों के बीच तेजी से पेमेंट का मोड बनता जा रहा है. इसी के साथ डिजिटल लेनदेन तरीके से संबंधित स्कैम्स या घोटाले भी बढ़ रहे हैं. जालसाज लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं, कम टेक-सैवी यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं, उन्हें कभी हजारों या कभी लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. NPCI यूजर्स को इस तरह के घोटालों के बारे में जागरुक करने के लिए अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर गारंटी लेना चाहिए या इंश्योरेंस, दोनों में से कौन सा है बेहतर विकल्प?

क्या है UPI स्कैम?

यूपीआई घोटाले में यूजर्स की संवेदनशील जानकारी के लिए या अनऑथराइज्ड अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर करने के लिए धोखा दिया जाता है. स्कैमर्स विभिन्न तकनीकों का यूज करते हैं, जैसे कि अर्जेंसी, फेक इंवेस्टमेंट स्कीम और मैलिशियस लिंक और कोड्स.

फर्जी बिल स्कैम: यूपीआई स्कैम्स में सबसे कॉमन है फर्जी बिल स्कैम. स्कैमर्स आमतौर पर यूपीआई यूजर्स से संपर्क करते हैं और उन्हें बकाया बिलों की जानकारी देते हैं. अगर कोई यूजर कहता है कि उन्होंने पहले ही बिल का भुगतान कर दिया है, तो वे उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं कि लेनदेन नहीं हुआ और उन्हें एक यूपीआई ऐप का उपयोग करना चाहिए जो यह सुनिश्चित कर सके कि बिलों का भुगतान समय पर किया जाए. भोले-भाले यूजर्स इसका शिकार हो जाते हैं और पेमेंट करने के लिए फर्जी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं.

पेमेंट के लिए जल्दबाजी: इस घोटाले में, एक स्कैमर कैश के बदले यूपीआई पेमेंट के लिए आपसे संपर्क करता है. वे आपको कैश दिखाकर विश्वास दिलाते हैं कि यह एक घोटाला नहीं है. जब आप उन्हें डिजिटली पैसे दे देते हैं तब वे आपको हार्ड मनी देते हैं. लेकिन इस कैश में ज्यादातर नकली नोट होते हैं. 

ये भी पढ़ें- कंप्‍यूटर-लैपटॉप के जमाने में पेन-पेंसिल बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर क्‍यों बुलिश हुए इन्‍वेस्‍टर?

फेक इंवेस्टमेंट स्कीम: जालसाज नकली निवेश योजनाओं के साथ लोगों से संपर्क करते हैं, जहां उन्हें बताया जाता है कि वे एक निश्चित राशि का निवेश कैसे कर सकते हैं जो कम अवधि में दोगुना हो जाएगा. न्यूनतम निवेश के साथ ज्यादा पैसे के लालच में, यूपीआई यूजर्स आमतौर पर ऐसे घोटालों में पड़ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई खोने के लिए अनऑथराइज्ड लिंक के माध्यम से भुगतान करते हैं.

पर्सनल जानकारी के लिए मैलिशियस लिंक: स्कैमर्स नकली वेबसाइट बनाते हैं या ईमेल / संदेश भेजते हैं जो वैध यूपीआई ऐप या सर्विस प्रोवाइडर्स को कॉपी करते हैं.  वे यूजर्स को मैलिशियस लिंक पर क्लिक करने या इन नकली प्लेटफार्मों पर अपने यूपीआई पिन, पासवर्ड या ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करने के लिए लुभाते हैं.

नकली कस्टमर केयर सर्विस: स्कैमर्स यूजर्स के यूपीआई खातों में पैसे के अनुरोध भी भेजते हैं, अक्सर तकनीकी सहायता प्रदान करने के बहाने किसी बैंक या सरकारी एजेंसी से दोस्त, परिवार के सदस्य या ग्राहक सेवा प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं. वे यूजर्स को अनऑथराइज्ड लेनदेन शुरू करने के लिए अपने डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करने के लिए कुछ ऐप डाउनलोड करने के लिए मनाते हैं.

यूपीआई ‘ज्ञान से, ध्यान से’ अभियान

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ‘ज्ञान से, ध्यान से’ अभियान को बढ़ावा दे रहा है जिसमें यह इस प्रकार के घोटालों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञापन जारी कर रहा है. विज्ञापनों में दर्शाया गया है कि कैसे स्कैमर्स आपको भुगतान करने के लिए मना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 5 December 2023: लाइफटाइम हाई पर पहुंचे सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

UPI घोटाले से कैसे सुरक्षित रहें

सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि लोगों को डिजिटल पेमेंट करने में एक्टिव होना चाहिए. यूपीआई पिन, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें; किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या किसी वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज न करें. कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति से पैसे का अनुरोध स्वीकार न करें जिसे आप नहीं पहचानते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top