All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

डायबिटीज के मरीज रोज खाएं इस औषधीय पेड़ के पत्ते, ब्लड शुगर तेजी से होगा कंट्रोल, सेहत को मिलेंगे चमत्कारी फायदे

Can Neem Leaves Lower Blood Sugar: नीम के पेड़ को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. इसके पत्तों को कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नीम के पत्ते डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हो सकते हैं. सही तरीके से इसका सेवन किया जाए, तो ब्लड शुगर तेजी से कंट्रोल हो सकता है. इसके फायदे आयुर्वेदिक डॉक्टर से जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा! डायबिटीज कंट्रोल करने में रामबाण है किचन में रखी यह सब्जी! चंद सिक्कों में शुगर लेवल होगा डाउन

How Neem Leaves Control Diabetes: डायबिटीज सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो जाए, तो जिंदगीभर इसे झेलना पड़ता है. किसी भी इलाज के जरिए इसे पूरी तरह रिवर्स नहीं किया जा सकता है. इलाज के जरिए ब्लड शुगर लेवल को सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है. यह बीमारी दुनियाभर में तेजी से फैल रही है और भारत में करोड़ों लोग इसका शिकार हो चुके हैं. शुगर के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल को डेली मॉनिटर करना पड़ता है, ताकि यह अनकंट्रोल न हो. आज आपको डायबिटीज कंट्रोल करने का एक असरदार आयुर्वेदिक नुस्खा बता रहे हैं.

यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज गौतम के मुताबिक नीम के पत्ते डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान माने जा सकते हैं. इन पत्तों को सही तरीके से खाया जाए, तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है. नीम के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो डायबिटीज को नियंत्रित करने में मददगार होते हैं. सदियों से आयुर्वेद में नीम के पत्तों का इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है. नीम की पत्तों में तिक्त और कषाय रस पाए पाते हैं, जो शरीर में जाकर मधुर रस यानी ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ेंUric Acid के बढ़ने से शरीर में हो रही है परेशानी, इस Dry Fruit को खाने से दूर होगी तकलीफ

नीम के कितने पत्ते खाने चाहिए?

आयुर्वेदिक डॉक्टर की मानें तो नीम के पत्तों में शक्तिशाली फ्लेवोनोइड्स और अन्य यौगिक पाए जाते हैं, जो हमारी पैंक्रियाज को स्टिम्युलेट कर देते हैं. इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है और ब्लड शुगर को कम करने में आसानी होती है. शुगर के मरीज सुबह-सुबह खाली पेट 5-6 नीम की पत्ते चबाकर खा सकते हैं. आप नीम के पत्तों को खाने के बाद पानी पी सकते हैं. जो लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं, वे नीम के पत्तों के बजाय खाने-पीने में नीम का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के पत्तों को स्किन डिजीज से राहत दिलाने में भी बेहद असरदार माना जा सकता है.

ये भी पढ़ेंहार्ट को स्मूद रखती है प्रोटीन से भरपूर मूंगफली, नाश्ते में खाने से दिनभर रहेंगे तरोताजा, बालों के लिए भी गुणकारी

ऐसे लोग न खाएं नीम के पत्ते?

डॉ. सरोज गौतम के अनुसार नीम के पत्ते डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद होते हैं. तमाम बीमारियों में इनका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ लोगों को नीम के पत्ते नहीं खाने चाहिए. शारीरिक रूप से कमजोर, गर्भवती महिलाओं, ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली फीमेल्स, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को नीम के पत्ते नहीं खाने चाहिए. ऐसा करने से उनकी सेहत को नुकसान हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top