All for Joomla All for Webmasters
खेल

यह भारतीय खिलाड़ी मेरे 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगा… ब्रायन लारा ने कर दी भविष्यवाणी, बताया नए जेनरेशन का सुपरस्टार

ब्रायन लारा ने टीम इंडिया के उदीयमान ओपनर शुभमन गिल को नए जेनरेशन का सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी बताया है. लारा का कहना है कि उनके 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड को इस भारतीय सलामी बल्लेबाज से खतरा है.

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. लारा ने यह रिकॉर्ड साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था जो आज भी अटूट है. लारा ने भविष्यवाणी की है कि उनका यह वर्षों पुराना रिकॉर्ड भारत के उदीयमान ओपनर शुभमन गिल तोड़ेंगे. यही नहीं, लारा ने यह भी कहा है कि उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई नाबाद 501 रन की पारी को भी गिल ध्वस्त करेंगे. लेफ्ट हैंड पूर्व बैटर लारा ने साल 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशॉयर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ यह रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें‘क्या ईशान सचमुच 3 मैच में थक गए..?’ पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, वर्ल्ड कप में खेले महज 2 मैच

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने आनंद बाजार पत्रिका से बातचीत में कहा, ‘ वह (गिल) मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. गिल (Shubman Gill) ने बेशक वर्ल्ड कप में सेंचुरी नहीं जड़ी लेकिन उन्होंने पहले जो पारियां खेली हैं उनको देखिए. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं. वह वनडे में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. वह आईपीएल (IPL) में कई मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं. निश्चिततौर पर भविष्य में वह कई आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेंगे.’

ये भी पढ़ें IND vs AUS: अक्षर पटेल ने युवराज सिंह की कर ली बराबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ये बड़ा कमाल

‘मेरी बातों को नोट कर लिजिए’
ब्रायन लारा ने 24 साल के गिल को नए जेनरेशन का सुपर स्टार बताया है. उनका कहना है कि गिल नई सदी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बकौल लारा, ‘ यदि गिल काउंटी काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं तो, वह मेरे नाबाद 501 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में निश्चिततौर पर वह 400 रन के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. हाल के दिनों में क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव आया है. खासकर बैटिंग में. पूरी दुनिया में बल्लेबाज टी20 लीग खेल रहे हैं. आईपीएल ने सबकुछ बदल कर रख दिया है. स्कोरिंग रेट में उछाल आया है. इसलिए आप बड़े स्कोर देखेंगे. शुभमन बड़ा स्कोर करेंगे. यह आप नोट कर लिजिए.’

ये भी पढ़ेंVIDEO: हिटविकेट! शॉट खेलते हुए स्‍टंप्‍स पर गिरा पाकिस्‍तानी बैटर, लंगड़ाते हुए लौटा

शुभमन गिल के नाम वनडे में दोहरा शतक है
शुभमन गिल के लिए यह साल बेहतरीन रहा है. वह वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए. गिल के नाम वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2023 में वनडे में 6 शतक जड़े जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. इस दौरान उनका औसत 60 से अधिक का रहा. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में गिल को खुद को साबित करना अभी बाकी है. उन्होंने 18 मैचों में 32 की औसत से 966 रन बनाए हैं. शुभमन गिल को हाल में गुजरात टाइटंस ने आगामी आईपीएल के लिए कप्तान बनाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top