All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Lava Yuva 3 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, Video में दिखा डिजाइन; जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स

Lava ने X पर खुलासा किया है कि वो 14 दिसंबर को भारत में Lava Yuva 3 Pro को लॉन्च करने वाला है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद टिपस्टर ने फोन की कीमत और फीचर्स को शेयर किया है. आइए जानते हैं डिटेल में..

Lava भारत में अपना अगला स्मार्टफोन 14 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है. इसका खुलासा खुद कंपनी ने X पर ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है. इस फोन का नाम Lava Yuva 3 Pro होगा. यह फोन युवा 2 प्रो की जगह लेगा, जिसको कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद टिपस्टर ने फोन की कीमत और फीचर्स को शेयर किया है. आइए जानते हैं डिटेल में..

ये भी पढ़ें– Realme ने लॉन्च किया 14 हजार से सस्ता 5G फोन, धांसू डिजाइन के साथ पाएं गजब फीचर्स

Lava Yuva 3 Pro का वीडियो आया सामने

Lava ने एक्स पर फोन का टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें डिजाइन की झलक देखने को मिलती है. फोन को गोल्ड कलर में देखा जा सकता है. कैमरा सेंसर के लिए सर्कुलर रिंग का इस्तेमाल किया गया है. फोन को द गोल्ड स्टैंडर्ड कहा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– भारत में आने से पहले OnePlus के इस फोन ने चीन में मचाया तहलका! तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड

लावा युवा 3 प्रो एक क्लासिक डिज़ाइन के साथ आता है. फोन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं. उम्मीद की जा रही है कि पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. रियर पैनल पर एक बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा. जिममें दो कैमरा रिंग हैं और LED फ्लैश है. फोन के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. 

Lava Yuva 3 Pro Expected Price

लावा युवा 3 प्रो, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. टिपस्टर पारस गुगलानी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में फोन के कथित स्पेक्स शीट का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें– Apple ला रहा 50 से सस्ता iPhone! लीक हुए फीचर्स, बड़ा होगा डिजाइन और बैटरी होगी दमदार

Lava Yuva 3 Pro Expected Specs

लावा युवा 3 प्रो में एक 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले में एक पंच-होल कटआउट है जो फ्रंट कैमरे के लिए जगह देता है. उम्मीद है कि फोन Unisoc T616 SoC द्वारा संचालित होगा. इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज होगा, इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है, जो आपकी रैम को बढ़ाने में मदद करता है.

Lava Yuva 3 Pro Expected Camera

लावा युवा 3 प्रो में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है. इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है. लावा युवा 3 प्रो एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है. लावा युवा 3 प्रो में 5,000mAh की बैटरी है जो पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ प्रदान करती है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है जो आपकी डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top