All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कितने का होना चाहिए टर्म इंश्योरेंस, 50-60-70 लाख या 1 करोड़, एक्सपर्ट से जानें क्या है फॉर्मूला

Term Insurance

टर्म इंश्योरेंस किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहारा प्रदान करता है. प्योर टर्म इंश्योरेंस केवल मौत की सूरत में ही पैसे देता है.

ये भी पढ़ें–: कर्मचारियों के इस्तीफे पर आईटी कंपनियों में तकरार, इंफोसिस का कॉग्निजेंट पर सीनियर अफसरों को तोड़ने का आरोप

नई दिल्ली. टर्म इंश्योरेंस को एक ऐसे निवेश की तरह देखा जा सकता है जो सबसे खराब स्थिति में एक परिवार की आर्थिक मदद कर सकता है. सबसे खराब स्थिति का तात्पर्य यहां घर का पालन-पोषण करने वाले की मृत्यु से है. यह ऐसी स्थिति होती है जब दुखों का पहाड़ सिर पर टूट पड़ता है. ऐसे में टर्म इंश्योरेंस किसी का दुख तो कम नहीं कर सकता लेकिन परिवार को आर्थिक तंगियों से बचा सकता है. प्योर टर्म इंश्योरेंस पर कोई रिटर्न नहीं मिलता है इसलिए यह सस्ता भी होता है. लेकिन जरूरत के समय यह सबसे ज्यादा काम आता है.

एक सवाल ऐसे में यह उठता है कि एक व्यक्ति का टर्म इंश्योरेंस कितने का होना चाहिए. क्या 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस काफी होगा या 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस लेना सही होगा. हर परिवार की जरूरत अलग-अलग होती है और उसके पालक के चले जाने के बाद जरूरतें पूरी कैसे होंगी इसको ध्यान में रखकर टर्म इंश्योरेंस खरीदा जाना चाहिए. बीमा एक्सपर्ट स्वीटी मनोज जैन बताते हैं कि यह एक व्यक्ति की इनकम का 20-25 गुना होना चाहिए. वहीं, ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, टर्म इंश्योरेंस को ह्यूमन लाइफ वैल्यू देखकर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें Paytm Layoff: पेटीएम कर्मचारियों पर गिरी AI की गाज! नौकरी से निकाले गए सैकड़ों कर्मचारी

कितने का टर्म इंश्योरेंस?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वेबसाइट के अनुसार, हर एज ग्रुप के हिसाब से टर्म कवर तय होना चाहिए. 18-35 साल के लोगों का टर्म कवर उनके वेतन का 25 गुना, 36-45 साल के लोगों के लिए 20 गुना, 46-50 साल के लोगों के लिए 15 गुना और 51-60 साल के लोगों के लिए 10 गुना होना चाहिए. यानी अगर को 32 साल का व्यक्ति है जिसकी सालाना आय 8 लाख रुपये है तो उसका टर्म कवर 25*8 यानी 2 करोड़ रुपये होना चाहिए. आप ह्युमन लाइफ कैलकुलेटर की मदद भी ले सकते हैं. इसमें आप अपनी अन्य सेविंग्स को डालकर भी टर्म कवर की गणना कर सकते हैं. ह्युमन लाइफ कैलकुलेटर पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें..

ये भी पढ़ें– ये हैं नौकरी करते हुए सैलरी से भी ज्यादा पैसे कमाने के 5 तरीके, आपके एंप्लॉयर को भी नहीं होगा ऐतराज

क्या टर्म इंश्योरेंस

अगर किसी परिवार के मुखिया का देहांत हो जाता है और उनके पास कोई सेविंग्स नहीं हैं तो उस परिवार के लिए आगे का जीवन बहुत कठिन हो सकता है. स्थिति तब और खराब हो जाती है जब वह शख्स घर में इकलौता कमाने वाला हो. ऐसे में टर्म इंश्योरेंस काम आता है. टर्म इंश्योरेंस 2 तरह का होता है. पहला प्योर टर्म इंश्योरेंस और दूसरा रिटर्न ऑन प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस. पहले वाले में टर्म कवर के दौरान मृत्यु पर एकमुश्त तय रकम मिलती है. टर्म खत्म होने या फिर उसे समय से पहले खुद खत्म करने की सूरत में कुछ नहीं मिलता है. यह बहुत सस्ता होता है. रिटर्न ऑन प्रीमियम थोड़ा महंगा कवर होता है लेकिन इस पर आपको मैच्योरिटी पर पैसा मिलता है. इतना ही नहीं अगर कोई बीमाधारक 3 साल के बाद मैच्योरिटी से पहले ही टर्म कवर समाप्त करना चाहे तो उसे सरेंडर वैल्यू के रूप में भी कुछ रकम मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top