All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

2023 में गोल्ड ने दिया 16% तक का रिटर्न, अब 70,000 तक जाएगा सोना, जान‍िए क्‍यों?

gold__pexels

Gold Return in 2023: सोने की कीमतों में लगातार जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सोने का भाव 64,000 के लेवल को भी पार कर गया है. अब सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि साल 2024 में गोल्ड कहां तक जा सकता है… 

Gold Return in 2023: सोने की कीमतों में लगातार जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सोने का भाव 64,000 के लेवल को भी पार कर गया है. अब सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि साल 2024 में गोल्ड कहां तक जा सकता है… आखिर किस लेवल तक सोने का भाव बढ़ सकता है. अगर एक्सपर्ट की मानें तो साल 2024 में गोल्ड 70,000 के लेवल को भी पार कर सकता है. यानी अगर आप इस समय भी गोल्ड में निवेश करते हैं तो साल के आखिर तक आपको अच्छा रिटर्न मिल जाएगा. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपये की स्थिरता, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और स्लो ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के कारण नए साल में भी सोने (Gold Price) की तरफ लोगों का रुझान लगातार बना रहेगा. दिसंबर महीने की शुरुआत से ही ग्लोबल तनाव बढ़ने की वजह से गोल्ड का भाव लगातार चमक रहा है. 

ये भी पढ़ें–  Zomato का झटका! अब किया ऑर्डर तो देना होगा अलग से चार्ज, जानिए क्या है वजह

2024 में कहां तक जाएगा गोल्ड?

ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा है कि निवेश के लिहाज से गोल्ड काफी आकर्षक बना हुआ है. एक्सपर्ट ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2024 में इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 2,400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा और घरेलू बाजार में सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकता है.

चुनावी साल में रुपया हो सकता है कमजोर

इसके साथ ही चुनावी साल में रुपया कमजोर हो सकता है. वहीं, घरेलू लेवल पर गोल्ड की डिमांड बनी रहेगी, जिस वजह से गोल्ड के दाम बढ़ेंगे. 

ये भी पढ़ें–  Bitcoin Price Today: नए साल पर रॉकेट बनी बिटकॉइन, 21 महीने के टॉप पर पहुंची कीमत

2023 में दिया 16 फीसदी तक का रिटर्न

एक्सपर्ट के मुताबिक, ग्लोबल आर्थिक मंदी की वजह से अमेरिका की ब्याज दरों में ठहराव, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इंफ्लेशन रेट की वजह से साल 2023 में भी गोल्ड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2023 में गोल्ड ने करीब 13 से 16 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिस वजह से गोल्ड निवेश के लिहास से काफी आकर्षक बना हुआ है. साल 2023 में गोल्ड का भाव 64460 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड पर नजर आया था. 

ये भी पढ़ें–  Gold Price Today, 05 January 2024: सोने के भाव 400 रुपये टूटे, चांदी में भारी गिरावट, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

GJC के चेयरमैन की क्या है राय?

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन संयम मेहरा ने भी कहा है कि गोल्ड की कीमतों में शादी सीजन में काऱी तेजी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरें घटाने और भूराजनीतिक तनाव जारी रहने, कमजोर रुपये से सोने को समर्थन मिलेगा. वहीं, इंडियन मार्केट में गोल्ड 68,000-70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top