All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana पर आया बड़ा अपडेट! इस तारीख तक ई-केवाईसी करवा लें किसान भाई, वरना अटक सकती है 16वीं किस्त

pm_kisan

संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। PM Kisan Yojana E-Kyc प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का ई-केवाईसी 15 जनवरी तक होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीटीएम वैभव कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक इसके लिए विलेज नोडल ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें Petrol Diesel Prices: पंजाब में पेट्रोल के दाम गिरे, हिमाचल में बढ़ी कीमतें, कच्चे तेल में आई तेजी

उन्होंने बताया कि विलेज नोडल अधिकारी के अलावा, किसान किसी सीएससी सेंटर पर आवश्यक कागजात, आधार कार्ड एवं किसान रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से 15 जनवरी तक कैंप मोड के तहत ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंLPG सिलेंडर बुक करते ही मिलता है 50 लाख का बीमा, नहीं देना पड़ता एक भी रुपये प्रीमियम, गरीब-अमीर सबको फायदा

वीरपुर प्रखंड में इतने लाभार्थी हैं-

उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड में कुल 3949 किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं। इनमें से 98 प्रतिशत लाभुकों ने ई-केवाईसी करवा लिया है। नौला पंचायत में 832, डीह पर पंचायत में 371, भवानंदपुर पंचायत में 269, वीरपुर पूर्वी में 463, वीरपुर पश्चिमी पंचायत में 450, गेनहरपुर पंचायत में 424, जगदर पंचायत में 436 एवं पर्रा पंचायत में 704 किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं।

ये भी पढ़ेंDial 401 Scam: ये तीन डिजिट डायल करते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, बचने का तरीका जान लें

क्या है पीएम किसान योजना?

बताते चलें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत निबंधित लाभुकों को साल में छह हजार रुपये एनपीसीआइ के लिंक खाते में भेजा जाता है। यह राशि प्रत्येक चार माह पर तीन अलग-अलग किस्तों में भेजी जाती है। प्रत्येक किस्त में दो हजार की राशि भेजी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top