All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Scheme: पत्‍नी के साथ ये अकाउंट खोलने में बड़ा फायदा, घर बैठे होगी 5 लाख से ज्‍यादा की कमाई, समझिए कैलकुलेशन

post_office

Post Office MIS 2024: अगर आप 2024 में किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं जिसमें आपका डिपॉजिट किया हुआ पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको रेगुलर इनकम भी मिलती रहे, तो पोस्‍ट ऑफिस की मंथली सेविंग्‍स स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme 2024) आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. इस स्‍कीम में सबसे अच्‍छी बात ये है कि आप जो भी रकम निवेश करते हैं, वो पूरी तरह से सुरक्षित रहती है. साथ ही आपको निवेश पर हर महीने ब्‍याज से कमाई होती रहती है.

ये भी पढ़ेंMutual Fund: नई स्‍कीम में कमाई का मौका, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जान लें SIP डीटेल 

Post Office MIS अकाउंट को सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से खोला जा सकता है. अगर आप इस अकाउंट को पत्‍नी, भाई या परिवार के किसी सदस्‍य के साथ मिलकर खोलते हैं, तो आपके लिए डिपॉजिट की लिमिट भी बढ़ जाती है. इससे आपको ज्‍यादा फायदा मिलता है. ऐसे में आप इस स्‍कीम के जरिए घर बैठे 5,55,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं. जानिए डीटेल्‍स-

हर महीने ब्‍याज से होती है कमाई

पोस्‍ट ऑफिस मंथली सेविंग स्‍कीम एक डिपॉजिट स्‍कीम है. इसमें एकमुश्त जमा पर हर महीने आमदनी होती है. अकांउट पर मिलने वाले ब्‍याज का भुगतान डाक घर के सेविंग अकाउंट में हर महीने किया जाता है. 5 साल बाद आप अपनी डिपॉजिट की गई रकम को वापस ले सकते हैं. अगर आप स्‍कीम का आगे भी फायदा लेना चाहते हैं, तो मैच्‍योरिटी के बाद नया अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. 

सिंगल और जॉइंट अकाउंट

आप इस स्‍कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. जॉइंट अकाउंट दो या तीन लोग मिलकर खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. जाहिर है ज्‍यादा डिपॉजिट होगा तो कमाई भी ज्‍यादा होगी. ऐसे में अगर आप और आपकी पत्‍नी मिलकर ये अकाउंट ओपन करवाते हैं तो सिर्फ ब्‍याज से ही 5 लाख से ज्‍यादा कमाई कर लेंगे.

ये भी पढ़ें– Large & Mid Cap Fund: इस म्यूचुअल फंड के निवेशक हो गए अमीर, डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लगाने वाले बने करोड़पति

कैसे होगी 5,55,000 की कमाई? समझिए कैलकुलेशन

मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस मंथली सेविंग्‍स स्‍कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इसमें अपनी पत्‍नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से हर महीने 9,250 रुपए की इनकम होगी. इस तरह एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी. 1,11,000 x 5 = 5,55,000 इस तरह 5 सालों में 5,55,000 रुपए सिर्फ ब्‍याज से दोनों मिलकर कमा लेंगे.

वहीं अगर आप इस अकाउंट को सिंगल ओपन करवाते हैं तो ज्‍यादा से ज्‍यादा 9 लाख रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं. ऐसे में आपको हर महीने 5,550 रुपए ब्‍याज मिलेगा. इस तरह एक साल में 66,600 रुपए ब्‍याज के तौर पर ले सकते हैं और 5 सालों में 3,33,000 रुपए सिर्फ ब्‍याज के जरिए कमा सकते हैं.

जानें कौन खोल सकता है अकाउंट?

Post office Monthly income scheme में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– रोजाना सिर्फ 170 रुपए की बचत से बना सकते हैं एक करोड़ तक का फंड, जानिए निवेश का हिट फॉर्मूला

बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्‍ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top