All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोच्चि से थेक्कडी तक, IRCTC के टूर पैकेज में घूम आएं ‘भगवान के देश’, बस इतना है किराया

irctc

IRCTC Kerala Package: अगर आप केरल घूमने की सोच रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आइए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ेंपुराने बुक स्टाइल Driving Licence को करें PVC कार्ड में कन्वर्ट, आज ही जान लें इसका ऑनलाइन प्रोसेस

नागपुर. केरल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. केरल को भगवान का देश (God’s Own Country) कहा जाता है. अगर आप फरवरी महीने में केरल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस किफायती एयर टूर पैकेज के जरिए आप केरल के कई सुंदर जगहों की सैर कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम है Amazing Keralaयह एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज में आप कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी घूम पाएंगे. ये टूर पैकेज 10 फरवरी को महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू होगा. ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप नागपुर से कोच्चि आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस से कर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंयूपी पुलिस में 930 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 81,000 सैलरी, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन

ये भी पढ़ें– Urea Gold: यूरिया गोल्ड के लॉन्च को सरकार की मंजूरी, सस्ती रखी गई कीमत, होंगे जबरदस्त फायदे

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Amazing Kerala (WMA76)
डेस्टिनेशन कवर- कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी
प्रस्थान की तारीख- 10 फरवरी, 2024
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 40,400 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 42,500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 57,400 रुपये है.

ये भी पढ़ें Petrol-Diesel Prices: बिहार में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, लखनऊ में घटी कीमतें, जानिए ताजा रेट

कैसे कराएं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top