All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Kidney Disease: किडनी में प्रॉब्लम्स होने पर शरीर देता है कुछ ऐसे इशारे, इन्हें नजरअंदाज करना पड़ जाएगा भारी

Kidney Disease: किडनी डिजीज की वजह से शरीर में तमाम तरह की परेशानियां होने लगती हैं, क्योंकि विषाक्त पदार्थ अंदरूनी हिस्से में ही जमा होने लगते हैं, इसलिए वक्त रहते लक्षणों को पहचानना जरूरी है.

Kidney Disease Warning Sign: किडनी हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है, इसकी मदद से खून में मौजूद गंदगी को फिल्टर किया जाता है, साथ ही बॉडी में प्योर बल्ड का फ्लो हो इसके लिए हमारे गुर्दे महत्वपूर्ण रोल अदा करते है. जब किडनी फंक्शन में जरा सा भी प्रॉब्लम आती है तो इसका असर हमारे शरीर पर साफ तौर से दिखने लगता है. किडनी इंफेक्शन और किडनी फेलियर जैसी परेशानियों से जान का खतरा भी पैदा हो जाता है. इसके लक्षणों को वक्त पर पहचान लेना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि गर्दे खराब होने पर हमारा शरीर कैसे-कैसे वॉर्निग साइन देता है.

ये भी पढ़ें– Milk With Ghee: दूध के साथ मिलाकर पिएं देसी घी, फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

1. थकान बढ़ना

किडनी के फिल्टर प्रॉसेस में रुकावट आने की वजह से बॉडी टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं.  जिससे कमजोरी आने लगती है और थकान भी महसूस होने लगता है.

2. नींद की कमी
किडनी फंक्शन में गड़बड़ी का असर हमारी नींद पर पड़ता है, इससे इनसोमनिया (Insomnia) की समस्या पैदा होने लगती है. इसलिए वक्त रहते सतर्क होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें– सर्दियों में लोग ज्यादा क्यों मरते हैं? क्या है इसके पीछे का साइंस, विज्ञान में छिपे हैं इसके कई राज

3. खुजली होना
जब किडनी में परेशानी होने की वजह से विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते तो ये गंदगी खून में जमा होने लगती है और यही त्वचा में खुजली की वजह बन जाती है.

4. यूरिन के कलर में चेंजेज
जब गुर्दे खराब होते हैं तो प्रोटीन ज्यादा बाहर निकलने लगता है. इससे यूरिन का रंग पीला या भूरा होने लगता है, कई मामलों में पेशाब से झाग और खून भी निकलने लगता है.

5. चेहरे और पैर में सूजन
जब किडनी हमारे शरीर से सोडियम को बाहर नहीं निकाल पाते तो ये बॉडी में ही जमा होने लगता है. इसकी वजह से पैर और चेहरे में सूजन होने लगता है.

ये भी पढ़ें– Ear pain: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कानों का दर्द, नहीं ध्यान देने पर पड़ सकते हैं लेने के देने

6. मसल्स में ऐंठन 
किडनी के खराब होने पर पैरों और मसल्स में ऐंठन होने लगती है. क्योंकि सोडियम, कैलशियम, पोटेशयम या अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स के लेवल में इम्बैलेंस होने लगता है

7. सांस फूलना
अगर आपकी सांस बार-बार फूल रही है तो ये किडनी डिजीज के लक्षण हो सकते हैं क्योंकि ऐसे हालात रीथ्रोपॉयटीन नामक हार्मोन का प्रोडक्शन प्रभावित होता है, ये हार्मोन आरबीसी के बनाने में मदद करते हैं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top