All for Joomla All for Webmasters
खेल

टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी से किसकी होगी छुट्टी? BCCI करेगा बदलाव, आगरकर को मिलेगा नया साथी या..

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक चयन समिति में हर जोन का एक सदस्य होता है. लेकिन अभी इस सेलेक्शन कमेटी में वेस्ट जोन से दो सदस्य अजित आगरकर और सलिल अंकोला हैं. जबकि नॉर्थ जोन से कोई सदस्य नहीं हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को चुनने वाली सेलेक्शन कमेटी में बदलाव होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए बाकायदा विज्ञापन जारी किया है. मौजूदा चयन समिति में 5 सदस्य हैं. अजित आगरकर चयन समिति के अध्यक्ष हैं. टीम के चार अन्य सदस्य सलिल अंकोला, शिवसुंदर दास, एस. शरथ और सुब्रतो बनर्जी हैं.

ये भी पढ़ें– VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल, बाबर-अफरीदी में बातचीत बंद, जर्नलिस्ट ने खोल दी पोल

बीसीसीआई ने चयन समिति के सदस्य के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट में जॉब निकाली है. यह जॉब एक सदस्य की है. हालांकि, बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि मौजूदा चयन समिति का वह कौन सदस्य है, जिसकी जगह नया चयनकर्ता आएगा.

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक चयन समिति में हर जोन का एक सदस्य होता है. लेकिन अभी इस सेलेक्शन कमेटी में वेस्ट जोन से दो सदस्य अजित आगरकर और सलिल अंकोला हैं. जबकि नॉर्थ जोन से कोई सदस्य नहीं हैं. शिवसुंदर दास, एस. शरथ और सुब्रतो बनर्जी क्रमश: ईस्ट, साउथ और सेंट्रल जोन के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें– सिर्फ1 साल में टीम इंडिया ने उतारी डेढ़ दर्जन ओपनिंग जोड़ी, कौन होगा रोहित शर्मा का अगला जोड़ीदार

माना जा रहा है कि क्रिकेट बोर्ड, चयन समिति में एक सदस्य नॉर्थ जोन से चाहता है, जो चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली है. इसके लिए वेस्ट जोन के एक सदस्य को जगह खाली करनी पड़ सकती है. वेस्ट जोन के दो सदस्य में से एक तो अभी चीफ सेलेक्टर (अजित आगरकर) है, ऐसे में सलिल अंकोला की जगह पर खतरा है.

ये भी पढ़ें– अक्षर या जडेजा, वर्ल्ड कप में किसे मिलनी चाहिए 7वें नंबर पर बैटिंग? आकाश चोपड़ा ने बताया

चयन कर्ता बनने के लिए न्यूनतम अर्हता भी तय है. इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे व 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना अनिवार्य है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top