All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank Loan Rates: जनवरी महीने में कई बैंकों ने महंगे किए लोन, यहां जानिए क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

loan

Bank Loan Rates: जनवरी 2024 में, कुछ बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट आधारित उधारी दरों (MCLR) को रिवाइज किया है. IDBI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया और HDFC बैंक उन बैंकों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने MCLR में संशोधन किया है.

ये भी पढ़ें– महिलाओं को वित्त मंत्री से मिलेगा टैक्स छूट का गिफ्ट! बजट 2024 में NPS पर हो सकता है फैसला, अर्थशास्त्री का दावा

ICICI बैंक के लोन रेट्स

ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 1 जनवरी, 2024 से अपने MCLR में 10 bps की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट 8.5% से 8.6% है. एक महीने के लिए MCLR आधारित लोन रेट 8.5% से बढ़कर 8.6% हो गई है. तीन महीने की दर 8.55% से बढ़कर 8.65% हो गई है. छह महीने की दर 8.90% से 9% है. एक साल की दर 9% से बढ़कर 9.10% हो गई है.

PNB लोन रेट्स

PNB की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 जनवरी, 2024 से अपने MCLR में 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट 8.2% से 8.25% है. एक महीने के लिए MCLR आधारित लोन दर 8.25% से बढ़कर 8.30% हो गई है. तीन महीने की दर 8.35% से बढ़कर 8.40% हो गई है. छह महीने की दर 8.55% से बढ़कर 8.60% हो गई है. एक साल की दर 8.65% से बढ़कर 8.70% हो गई है.

YES बैंक लोन रेट्स

YES बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं. ओवरनाइट रेट 9.2% है. एक महीने के लिए MCLR आधारित लोन दर 9.45% है. तीन महीने की दर 10% है. छह महीने की दर 10.25% है. एक साल की दर 10.50% है.

बैंक ऑफ इंडिया लोन रेट्स

बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने ओवरनाइट अवधि में 5 bps की बढ़ोतरी की है और यह 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी.

ये भी पढ़ें– बदली है नौकरी तो EPF खाते में जरूर अपडेट करें एग्जिट डेट, जान लें तरीका

ओवरनाइट दर 7.95% से 8% है. एक महीने के लिए MCLR आधारित लोन रेट 8.25% है. तीन महीने की रेट 40% है. छह महीने की रेट 8.60% है. एक साल की रेट 8.80% है.

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन रेट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 12 जनवरी, 2023 से अपने MCLR को संशोधित किया है. ओवरनाइट MCLR 8% से बढ़कर 8.5% हो गई है. एक महीने की MCLR 8.3% पर स्थिर है. तीन महीने की MCLR 8.4% पर स्थिर है. छह महीने की MCLR को 5 bps बढ़ाकर 8.55% से 8.60% कर दिया गया है. एक साल की MCLR 8.75% से बढ़कर 8.80% हो गई है.

केनरा बैंक लोन रेट्स

बैंक ने जनवरी 2023 से विभिन्न अवधियों के लिए अपनी उधार की सीमांत लागत (MCLR) आधारित उधार दरों में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट दर 8% से 8.05% है. एक महीने की दर 8.1% से बढ़कर 8.15% हो गई है. तीन महीने की दर 8.20% से बढ़कर 8.25% हो गई है. छह महीने की दर 8.55% से बढ़कर 8.60% हो गई है. एक साल की दर 8.75% से बढ़कर 8.80 हो गई है. दो साल की दर बढ़कर 9.10% हो गई. तीन साल की दर 9.20% है.

12 जनवरी से प्रभावी केनरा बैंक रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 9.25% है.

HFDC बैंक MCLR

HDFC बैंक का MCLR 8.80 फीसदी से 9.30 फीसदी के बीच है. ओवरनाइट MCLR को 8.80 फीसदी से 10 bps बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 5 bps बढ़कर 8.75 फीसदी से 8.80 फीसदी हो गया है. तीन महीने की MCLR 8.95 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी की जाएगी. छह महीने की MCLR को बढ़ाकर 9.20 कर दिया गया है. एक साल की MCLR, जो कई उपभोक्ता लोनों से जुड़ी है, को 5 bps से बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत कर दिया गया है. 3-वर्षीय MCLR को 9.30 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds Power of SIP: सिर्फ 500 रुपए से शुरू करें निवेश, 25 सालों में इकट्ठे हो जाएंगे 21 लाख से भी ज्‍यादा

IDBI बैंक लोन रेट्स

IDBI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरनाइट अवधि के लिए लेटेस्ट MCLR 8.3% है. एक महीने की अवधि के लिए MCLR 8.45% है. IDBI बैंक के कस्टमर्स के लिए तीन महीने की MCLR दर 8.75% है. छह महीने की MCLR 8.95 फीसदी है. एक साल का MCLR 9 फीसदी है. दो साल का MCLR 9.55 फीसदी है. तीन साल की MCLR 9.95 फीसदी है. ये दरें 12 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top