All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Bank Holidays: अगले हफ्ते बैंकों में छुट्टियों की भरमार, कहीं 2 दिन तो कहीं 3 दिन होगा काम…नोट कर लें तारीख और निपटा लें काम

Banks Holiday In January 2024: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो कोशिश कीजिए कि उस काम को इसी हफ्ते में निपटा लें क्‍योंकि अगला सप्‍ताह छुट्टियों के लिहाज से बेहद खास होने वाला है. इस हफ्ते में बैंक में छुट्टियों (Bank Holidays Next Week) की भरमार है. दरअसल 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा है, इसके बाद गणतंत्र दिवस भी उस सप्‍ताह में पड़ेगा. ऐसे में तमाम जगहों पर बैंकों में सिर्फ दो से तीन दिन ही काम होगा. यहां जान लीजिए अगले हफ्ते की छुट्टियों की डीटेल्‍स ताकि आपका कोई काम बीच में न अटके.

ये भी पढ़ेंSahara Refund: सहारा के लाखों निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब तक इतने लोगों को वापस मिला पैसा, देखें डिटेल

राम मंदिर उद्घाटन के दिन रहेगी छुट्टी? 

22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम काफी भव्‍य रूप में आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में यूपी सरकार की ओर से उद्घाटन वाले दिन सभी संस्‍थानों में अवकाश की घोषणा (Bank Holidays On Ram Mandir Inauguration Day) की गई है. ऐसे में उत्‍तर प्रदेश में किसी भी बैंक में 22 जनवरी को काम नहीं होगा. हालांकि ये बात समझ लें कि 22 जनवरी को बैंक सिर्फ उत्‍तर प्रदेश में बंद हैं, बाकी जगहों पर बैंक खुलेंगे और काम भी होते रहेंगे. आप अगर यूपी के निवासी हैं, तो 22 दिसंबर का बैंक से जुड़ा कोई भी काम या तो पहले निपटा लें या 22 जनवरी के बाद पूरा करें.

लॉन्‍ग वीकेंड भी अगले हफ्ते में

जनवरी के महीने का आखिरी लॉन्‍ग वीकेंड भी अगले हफ्ते में ही पड़ने वाला है. आने वाले सप्‍ताह में 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें– UPI के नए नियम के बाद PhonePe खतरे में? कंपनी हेड ने लिखा बड़ा नोट

इसके बाद शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार तीन दिनों तक देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं यूपी की बात करें तो वहां 5 दिनों तक बैंकों में काम नहीं होगा क्‍योंकि 25 जनवरी को वहां हजरत अली का जन्मदिन के मौके पर वहां अवकाश रहेगा. लिहाजा जो भी काम हैं, वो 23 और 24 जनवरी में ही निपटाने होंगे.

छुट्टियों की लिस्‍ट पर डाल लें एक नजर

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह के कारण यूपी के सारे बैंक बंद रहेंगे.

22 जनवरी को इंफाल में इमोइनु इरतपा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

23 जनवरी को गान-नगाई के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी होगी.

25 जनवरी को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के कारण बैंक बंद रहेंगे.

26 जनवरी जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक का बुरा हाल, एक झटके में 100000 करोड़ रुपये साफ, जानिए कारण

27 जनवरी को चौथे शनिवार के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.

28 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top