All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Rate Today: सोने-चांदी पर सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज इस रेट पर बिक रहा गोल्ड-सिल्वर

gold

Gold Silver Price 23 January 2024: मोदी सरकार ने सोने और चांदी के साथ-साथ कीमती धातुओं से बने सिक्कों पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें–  Zee के सामने दोहरी मुसीबत! सोनी ने मांगा 747 करोड़ का हर्जाना, 10% टूटे शेयर, निवेशकों का पैसा भी डूबा

नया इंपोर्ट ड्यूटी 15% है, जिसमें 10% का मूल सीमा शुल्क (BCD) और ऑल इंडस्ट्री ड्यूटी ड्रॉबैक (AIDC) के तहत अतिरिक्त 5% शामिल है। 22 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो चुके इस दर का उद्देश्य आयात को विनियमित करना और घरेलू अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करना है। इस बीच सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं। आज गोल्ड और सिल्वर शुक्रवार के बंद रेट के मुकाबले ऊंची दर पर खुले।

आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना आज 86 रुपये महंगा होकर 62476 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

ये भी पढ़ें– J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35% उछाल के साथ 421 करोड़ रुपए पर

जबकि, चांदी की कीमतों में 728 रुपये प्रति किलो का उछाल आया। आज चांदी 71228 रुपये प्रति किलो पर खुली। आज 23 कैरेट गोल्ड 62226 और 22 कैरेट सोना 57149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव अब 46793 और 14 कैरेट का रेट 36498 रुपये पर पहुंच गया है।

अभी 1329 रुपये सस्ता है सोना: अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से केवल 1329 रुपये सस्ता है। ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए के रेट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर पटना समेत सभी शहरों में सोने-चांदी के औसत भाव में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें– प्रभु राम के आते ही उत्‍तर प्रदेश पर खूब होगी ‘धनवर्षा’, फिर जाएंगे दिन, कमाई के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top