All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ऐसे शेयरों को दूर से जोड़ लें हाथ, कोई कितना भी कहे कभी ना लगाएं पैसा, नुकसान से रहेंगे कोसों दूर

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए जरूरी है सही स्टॉक का चयन करना. जितना जरूरी सही शेयर चुनना है उतना ही जरूरी गलत शेयर न चुनना भी है. बाजार में कई बार नए निवेशक ये गलती करते हैं और अच्छा-खासी पूंजी गंवा बैठते हैं.

ये भी पढ़ेंStock Market Today: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 1.5% नीचे बंद; निवेशकों के डूबे लगभग 9 लाख करोड़

आज हम आपको 4 तरह के शेयरों के बताने जिनमें हर निवेशकों को पैसा लगाने से बचना चाहिए. ऐसे स्टॉक्स को पहचानना ज्यादा मुश्किल नहीं है. हम एक-एक करके इन सभी टाइप्स के बारे में जानेंगे.

ये भी पढ़ें– Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से इन शेयर से हुई कमाई, निवेशकों को दे रहे अच्छा रिटर्न

पहली तरह के स्टॉक्स हैं लो विजिबिलिटी कंपनीज के. ऐसी कंपनियां जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. कई बार कंपनियां प्रदर्शन अच्छा करती हैं लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं होती हैं.

ये भी पढ़ें– 19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP

साथ ही अगर इन कंपनियों के बारे में कोई जानकारी कितनी सही है इसके बारे में पता लगा पाना मुश्किल होता है. ऐसी कंपनियों के शेयरों में जानबूझ कर तेज-उतार चढ़ाव करवाया जा सकता है. इसलिए ऐसे शेयरों से दूर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Bharti Hexacom IPO: आने वाला है भारती एयरटेल का दूसरा आईपीओ, फाइल हुआ ड्राफ्ट, सरकार के पास भी बड़े शेयर

दूसरे तरह के स्टॉक्स हैं अधिक कर्ज वाली कंपनियां. कर्ज के जरिए अपने रोजमर्रा के खर्च चलाने के लिए पैसे लाती हैं. जब कर्ज हद से ज्यादा बढ़ता है तो उसका ब्याज कंपनी के लिए सिरदर्द बन जाता है.

ये भी पढ़ेंUpcoming IPOs: आज ही पैसों का कर लें बंदोबस्त, कल खुलने जा रहा इस कंपनी का आईपीओ, फिक्स हुआ प्राइस बैंड

जिन कंपनियों के पास इक्विटी कम और कर्ज ज्यादा होता है वह अक्सर लोन चुकाने में चूक जाती हैं. इसलिए कंपनियों पर कितना कर्ज है यह जरूर देख लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Navratna Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 80% का दमदार रिटर्न; गुरुवार को स्टॉक पर रखें नजर

तीसरी श्रेणी है फॉलिंग नाइफ कंपनीज. ऐसी कंपनियां जिनके शेयर बहुत तेज और लगातार गिर रहे हैं. इन्हें गिरते चाकू या फॉलिंग नाइफ शेयर कहते हैं.

ये भी पढ़ें– Medi Assist Healthcare IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? फटाफट ऐसे करें चेक

जैसे आप किसी गिरते चाकू को कैच करते समय चोटिल हो सकते हैं वैसे ही ये शेयर भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

चौथी तरह के स्टॉक हैं लो लिक्विडिटी स्टॉक- बाजार में ऐसे स्टॉक्स को बेचना मुश्किल हो जाता है जिनकी लिक्विडिटी बहुत कम हो. जब बाजार गिरना शुरू होता है तो ऐसे शेयरों को बेचना पहाड़ चढ़ने जैसा साबित हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top