All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Svanidhi Yojana: सरकारी योजना में ब‍िना गारंटी म‍िल रहा लोन, 70 लाख लोगों ने उठा ल‍िया फायदा

PM Svanidhi Loan Process: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत भारत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के 50,000 रुपये तक का लोन देती है. यह पैसा कारोबार शुरू करने या कारोबार को आगे बढ़ाने के ल‍िए द‍िया जाता है.

ये भी पढ़ें– पूरे 4 लाख रुपए तक बचेगा Income Tax, सेक्शन 80C नहीं, ये तरीके आएंगे काम, आजमा कर देखो

PM Svanidhi Scheme Interest Rate: अगर आप भी कम बजट का ब‍िजनेस शुरू करने के ल‍िए लोन लेने की सोच रहे हैं तो प्रधानमंत्री स्‍वन‍िध‍ि योजना (PM Svanidhi Yojana) आपके ल‍िए बेहतर आप्‍शन हो सकती है. जी हां, केंद्र सरकार की पीएम स्‍वन‍िध‍ि योजना के तहत लाभार्थी को सस्‍ती ब्‍याज दर पर लोन की सुव‍िधा दी जाती है. योजना को रेहड़ी-पटरी वालों को महंगे लोन के चंगुल से बचाने के ल‍िए शुरू क‍िया गया था. अब तक 70 लाख से ज्‍यादा लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान छोटे दुकानदारों की आर्थ‍िक सहायता करने के ल‍िए योजना को शुय क‍िया था. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में व‍िस्‍तार से-

क‍ितना लोन म‍िल सकता है?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत भारत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के 50,000 रुपये तक का लोन देती है. यह पैसा कारोबार शुरू करने या कारोबार को आगे बढ़ाने के ल‍िए द‍िया जाता है. 1 जून 2020 को शुरू की गई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थ‍िक मदद मुहैया कराना है. योजना के तहत 70 लाख से ज्‍यादा लोग सस्‍ती ब्‍याज दर पर लोन से अपना कारोबार कर रहे हैं.

कौन बन सकता है लाभार्थी?

ऐसा कोई भी व्यक्ति जो स्ट्रीट वेंडर के रूप में काम करता है, वह इस योजना का फायदा उठा सकता है. लाभार्थी की उम्र 18 से 60 साल के बीच बीच होनी चाहिए. इसके अलावा लाभार्थी का कोई भी लोन अकाउंट नहीं होना चाह‍िए. सरकार की इस योजना के तहत, लाभार्थी को 50,000 रुपये तक का लोन बिना गारंटी के म‍िलता है. लोन के री-पेमेंट की अवधि 3 साल होती है. लोन की ब्याज दर 12 परसेंट सालाना है. लेक‍िन सरकार की तरफ से इस पर 7% की ब्याज सब्सिडी दी जाती है. ज‍िससे यह घटकर 5% की रह जाती है.

ये भी पढ़ें– SBI Clerk Prelims Result 2024: कब आ सकता है SBI क्लर्क का रिजल्ट और कहां से कर पाएंगे डाउनलोड, ये रही डिटेल

लोन के ल‍िए आवेदन करने का प्रोसेस

> लाभार्थी को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में आवेदन करना होगा.

> बैंक की तरफ से लाभार्थी की पात्रता की जांच की जाएगी.

> पात्र पाए जाने पर, लाभार्थी को लोन के ल‍िए आवेदन पत्र द‍िया जाएगा.

> आवेदन पत्र को भरने के बाद जरूरी दस्तावेज संलग्‍न कर वापस बैंक में जमा कर दें.

> आवेदन की जांच करने के बाद लोन की मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद आपको लोन राश‍ि म‍िल जाएगी.

लोन आवेदन के ल‍िए जरूरी दस्‍तावेज

> आधार कार्ड

> पैन कार्ड

> वोटर आईडी कार्ड

> बैंक खाता पासबुक

> फोटो

ये भी पढ़ें– चीन के हलक से बिजनेस छीन भारत लाने वाले इस विदेशी बिजनेसमैन को मिला पद्म भूषण सम्मान , जानिए कौन हैं यंग लियू

योजना की शर्त

सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थी को पहली बार में 10,000 रुपये तक का लोन द‍िया जाता है. यह लोन ब‍िना क‍िसी गारंटी के होता है. 12 महीने में इस पैसे को वापस करपे पर आपको दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है. योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को अपना कारोबार शुरू करने या बढ़ाने में मदद म‍िलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top