All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Text लिखते ही बन जाएगा Video, जानिए क्या है Google का Lumiere; बना सकेंगे इतने प्रकार के वीडियो

गूगल ने अपना नया लैंग्वेज मॉडल जेमिनी लॉन्च करने के तुरंत बाद अपना नया AI-पॉवर्ड टूल ल्यूमियर भी लॉन्च किया है. ल्यूमियर टेक्स्ट टू वीडियो जनरेशन टूल है, जो टेक्स्ट के सरल प्रॉम्प्ट से वीडियो बना सकता है. उदाहरण के लिए, आप ल्यूमियर को यह कहकर कह सकते हैं कि “एक बच्चा खेतों के बीच में दौड़ रहा है” और यह एक वीडियो बना देगा जिसमें एक बच्चा खेतों के बीच में दौड़ रहा है.

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

ल्यूमियर एक नया टूल है जो साधारण टेक्स्ट से वीडियो बनाने का काम करता है! खास बात ये है कि ल्यूमियर के बनाए वीडियो में हर तरह की गतिविधियां वास्तविक, अलग-अलग और लगातार दिखती हैं. ये टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल एक खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जिसे “स्पेस-टाइम यू-नेट” कहते हैं. ये टेक्नोलॉजी पूरे वीडियो को एक ही बार में बना देती है, जिससे वीडियो में सिलसिले का ख्याल रखना आसान हो जाता है.

वीडियो क्वालिटी होती है अच्छी

गूगल ने ल्यूमियर के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसमें वो स्पेस (चौड़ाई) और टाइम (समय) दोनों को ही कम करके और फिर बढ़ाकर वीडियो बनाता है. साथ ही, यह पहले से बने हुए “टेक्स्ट-टू-इमेज” मॉडल से भी जानकारी लेता है. गूगल का कहना है कि ल्यूमियर अलग-अलग आकारों में पूरे वीडियो को सीधे बनाना सीखता है, और इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है. गूगल ने ल्यूमियर से बनाए गए कुछ वीडियो के उदाहरण भी दिखाए हैं. आप ये देख सकते हैं कि ल्यूमियर किस तरह के वीडियो बना सकता है…

टेक्स्ट से वीडियो: ल्यूमियर सिर्फ आपके लिखे हुए विवरण से ही वीडियो बना सकता है. वह आपके शब्दों को जानदार हिलते-डुलते दृश्यों में बदल देता है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card का पता बदलवाना अब मिनटों का काम! जान लें घर बैठे अपडेट करवाने का प्रोसेस

इमेज से वीडियो: एक तस्वीर और कुछ शब्दों के साथ, ल्यूमियर उस तस्वीर के एक हिस्से को जिंदा कर सकता है. वह स्थिर तस्वीरों से मज़ेदार वीडियो बना सकता है.

वीडियो रिपेयर: ल्यूमियर आपके खराब या अधूरे वीडियो को ठीक कर सकता है, ताकि आप उन्हें बिना रुकावट देख सकें.

नया स्टाइल देना: ल्यूमियर किसी तस्वीर या वीडियो को एक अलग लुक दे सकता है. आप उसे बता सकते हैं कि आप कैसा स्टाइल चाहते हैं, और वह उसे वैसा ही बना देगा.

वीडियो एडिटिंग: ल्यूमियर आपके वीडियो को लगातार और सुंदर बना सकता है, ताकि वह एक कहानी की तरह लगे.

सिनेमाग्राफ: ल्यूमियर किसी तस्वीर के एक हिस्से को ज़िंदा कर सकता है, जैसे कि एक झरना बह रहा हो या बाल हवा में लहरा रहे हों.

ये भी पढ़ें– एंड्रॉइड डिवाइस में कर सकते हैं eSIM प्रोफाइल ट्रांसफर, जानिए कैसे करना है ये काम

वीडियो रिपेयर (फिर से बनाना): ल्यूमियर आपके खराब या अधूरे वीडियो के हिस्सों को फिर से बना सकता है, ताकि वह बिल्कुल अच्छा लगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top