All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Board Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, एडमिट कार्ड एवं एग्जाम गाइडलाइंस की जानकारी यहां से करें चेक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कल यानी 1 फरवरी 2024 से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। एग्जाम के लिए बीएसईबी की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और साथ ही एग्जाम से संबंधित गाइडलाइंस को भी जारी कर दिया गया है। इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 1 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही हैं। 12th बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी 2024 तक राज्यभर में संपन्न करवाए जाएंगे। बीएसईबी की ओर से कल पहली शिफ्ट में बायोलॉजी, फिलॉसफी और दूसरी शिफ्ट में इकोनॉमिक्स विषय का पेपर संपन्न करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

Bihar Board Inter Exam 2024: एग्जाम के दौरान इन नियमों के करें पालन

जो भी स्टूडेंट्स कल से शुरू हो रहीं बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम में शामिल होने के से पहले नियमों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

ये भी पढ़ें–  अंगदान को यूं ही नहीं कहते जीवनदान, आप भी बचा सकते हैं दूसरों की जिंदगी; पढ़ें देश में क्या है कानून और कैसे कर सकते हैं डोनेट

  • एग्जाम से 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को सेंटर पर लेनी होगी एंट्री।
  • सुबह की पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक हर हाल में एंट्री लेनी होगी।
  • दोपहर की शिफ्ट वाले छात्रों को दोपहर 1:30 अपनी उपस्थिति करनी है सुनिश्चित।
  • तय समय के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री
  • भीड़-भाड़ से बचने के लिए एग्जाम सेंटर पर 50 मिनट पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

Bihar Board Class 12th Exam 2024: एडमिट कार्ड स्कूल से कर लें प्राप्त

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किये हैं वे आज ही अपने संबंधित विद्यालय में जाकर स्कूल प्रधान/ क्लास टीचर से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको किसी भी हाल में परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top