All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ये है दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल, दिवाली की 4 सेल के बराबर एक, 24 घंटे का टर्नओवर 13 लाख करोड़

online_market

Biggest Online Sale In The World : फॉर्च्यून (Fortune.com) के मुताबिक, 2023 में सिंगल्स डे पर 1.4 ट्रिलियन युआन (156.40 बिलियन डॉलर) की सेल हुई. भारत में 2023 की दिवाली सीजन में कुल सेल 3.75 लाख करोड़ रुपये की थी. सिंगल्स डे सेल की कहानी बड़ी दिलचस्प है.

Biggest Online Sale In The World : ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है. घर के बर्तनों से लेकर ग्रॉसरी तक सबकुछ ऑनलाइन आने लगा है. हर दिन कोई न कोई सेल उपलब्ध रहती है. इन दिनों वैलेन्टाइन्स डे (Valentine’s Day) के नाम पर सेल चल रही है. अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा समेत भारत की सभी शॉपिंग वेबसाइट्स पर वैलेन्टाइन सेल चल रही है. भारत में इन ई-कॉमर्स साइट्स के लिए सबसे बड़ी सेल दिवाली होती है. परंतु क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल कौन-सी है? आप जानकर हैरान होंगे कि यह न तो दिवाली है और न ही क्रिसमस. दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल चीन में होती है, जिसका नाम है सिंगल्स डे सेल (Single’s Day Sale).

ये भी पढ़ें– आसमान पर पहुंचे लहसुन के दाम, चिकन-मटन खाने पर आफत, मजबूरी में याद आया ये मसाला

चीन में हर साल 11 नवम्बर को 24 घंटे के लिए सिंगल्स डे सेल लाइव होती है. 11 नवम्बर (11-11) का दिन ऐसे लोगों के लिए चुना गया, जो सिंगल हैं. सिंगल मतलब जिनकी न तो कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है और न ही वे शादीशुदा है. ऑनलाइन मैग्जीन फॉर्च्यून (Fortune.com) के मुताबिक, 2023 में सिंगल्स डे (11-11) पर 1.4 ट्रिलियन युआन (156.40 बिलियन डॉलर) की सेल हुई. भारतीय करेंसी में यह लगभग 13 लाख करोड़ रुपये बनेंगे.

biggest online sale in the world, biggest online sale, singles day sale, what is singles day sale, singles day sale turnover, diwali sale turnover, 11-11 sale, how 11-11 sale started, singles day sale history, online sale in china, Valentine's Day sale, Anti-Valentine's Day program

ये भी पढ़ें– नोएडा में लगने वाले जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति, अब इस रूट में होगा बदलाव

आंकड़ों में दिवाली vs सिंगल्स डे सेल
यदि अब भी आपको यह सेल छोटी लग रही है तो भारत में दिवाली के सीजन में होने वाली ऑनलाइन सेल पर भी एक नजर डाल लीजिए. भारत के कन्फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ ट्रेडर्स (CAIT) के बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2023 की दिवाली सीजन में 3.75 लाख करोड़ रुपये की सेल हुई. दिवाली की कुल सेल में से लगभग 50 प्रतिशत सेल ऑनलाइन हुई थी. 2022 में ऑनलाइन सेल लगभग 45 प्रतिशत हुई थी.

सिंगल्स डे पर केवल 24 घंटों के दौरान लगभग 13 लाख करोड़ रुपये की सेल और भारत में दिवाली के पूरे सीजन में 3.75 लाख करोड़ रुपये की सेल. दिवाली जैसी 4 सेल हों तो सिंगल्स डे के आंकड़े तक पहुंचा जा सकता है. आपको यह भी बता दें कि सिंगल्स डे सेल चीन के केवल दो बड़े प्लेटफॉर्म ही चलाते हैं, न कि सारे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म. सिंगल्स डे पर अलीबाबा (Alibaba) डॉट कॉम और जेडी (JD) डॉट कॉम.

ये भी पढ़ें– UP Budget 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2441 करोड़ रुपये का प्रावधान

सेल की शुरुआत की दिलचस्प कहानी
1993 की बात है, जब चीन के नान्जिंग यूनिवर्सिटी (Nanjing University) में सिंगल्स डे मनाना शुरू किया गया. तब यह एक शॉपिंग इवेंट न होकर, युवाओं, सिंगल स्टूडेंट्स के लिए अपने सिंगल स्टेटस (अकेलेपन) को सेलिब्रेट करने का मौका था. कुछ लोग एंटी-वैलेन्टाइन डे मनाते और अपने अकेलेपन को सेलिब्रेट करते थे. अकेलेपन को सेलिब्रेट करने के लिए तारीख भी ऐचुनी गई, जिसमें चारों अंक 1-1-1-1 (11-11) थे. 1 मतलब अकेला या सिंगल.

यह सिंगल्स डे इसी तरह चलता रहा. 2009 में अलीबाबा के सीईओ डेनियल झांग (Daniel Zhang) ने इसमें एक अवसर देखा. झांग ने महसूस किया कि साल-दर-साल सिंगल्स डे की ख्याति बढ़ती जा रही है और शॉपिंग इवेंट्स उतने पॉपुलर नहीं रह गए हैं, जितने होने चाहिए. तो क्यों न इसी दिन को एक शॉपिंग इवेंट बना दिया जाए. इसी आइडिया के साथ 24 घंटे की एक सेल शुरू की गई, जिसमें अच्छे खासे डिस्काउंट दिए गए.

युवा, खासकर अकेले, इसकी तरफ तेजी से आकर्षित हुए और सिंगल्स डे एक शॉपिंग इवेंट बन गया. उसके बाद यह प्रख्यात हो गया. अब तो समय ऐसा है कि दुनियाभर में होने वाली कोई भी ऑनलाइन सेल इसकी टक्कर में नहीं है. यहां तक कि दुनिया की 2 बड़ी ऑनलाइन सेल ब्लैक फ्राइडे (Black Friday Sale) और साइबर मंडे (Cyber Monday Sale) को मिला लिया जाए तो भी इसके आसपास नहीं हैं.

कुछ वर्षों में सिंगल्स डे का मतलब भी बदल गया. अब यह एंटी-वैलेन्टाइन न होकर, खुद से प्यार करने और उसे सेलिब्रेट करने का इवेंट बन गया. इसमें रिलेशनशिप का स्टेटस भी गौण हो गया. अब आप रिलेशन में हैं या नहीं, इस बात से फर्क नहीं पड़ता. यदि आप खुद से प्यार करते हैं तो आपको खुद को गिफ्ट देना चाहिए. जाहिर है, यह अलीबाला और जेडी की रणनीति थी, जो सफल रही. दुनियाभर में इस सेल का डंका बजा और कुछ और देशों की ई-कॉमर्स साइट्स ने इसी दिन सिंगल्स-डे मनाना और डिस्काउंट देना शुरू कर दिया. कुछ अन्य देशों में अलग तारीखों पर भी यह दिन मनाया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top