All for Joomla All for Webmasters
समाचार

UP Budget 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2441 करोड़ रुपये का प्रावधान

UP Budget 2024 Latest News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2441 करोड़ रुपये का प्रावधान की घोषणा की.

ये भी पढ़ें– Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया अब सप्ताह में कितनी बार पत्नी से मिल पाएंगे, 23 साल से सीमा को कौन सी बीमारी?

UP Budget 2024 Latest Updates: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2441 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिये प्रस्तावित बजट को पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिये वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 2441 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2016 में मात्र 1.40 लाख आवास स्वीकृत किये गये थे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा अब तक 36 लाख 15 हजार आवास स्वीकृत किये गये हैं. इनमें से 34 लाख 14 हजार आवास बनकर तैयार हो चुके हैं. शेष निर्माणाधीन हैं.

खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिये बजट में 1140 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें– SBI चेयरमैन ने ये क्‍या कह दिया! बोले-कर्मचारियों की वजह से होगा 26000 करोड़ का नुकसान, समझें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिये लगभग 5060 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिये लगभग 3695 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसके अलावा विधान मंडल क्षेत्र विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में विकास कार्यों के लिये 2520 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिये 3668 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

वित्त मंत्री ने पंचायती राज विभाग के लिये बजट में की गयी व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिये बजट में 4867 करोड़ 39 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्तमान वर्ष की तुलना में दो गुना से अधिक है.

उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण के लिये लगभग 57 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश मातृ भूमि योजना के लिये 33 करोड़ रुपये, ग्रामीण स्टेडियम एवं ‘ओपेन जिम’ के निर्माण के लिये 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें– ‘कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे’: EC ने पार्टियों को भेजी एडवाइजरी, कहा- चुनावी कैम्पेन में बच्चों का इस्तेमाल…

गौरतलब है कि भाजपा सरकार का यह आठवां बजट था. वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का यह लगातार पांचवां बजट था. बजट में अगले साल होने वाले महाकुम्भ के लिए 100 करोड़ आवंटिन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बजट को इतिहास का सबसे बड़ा बजट करार दिया है. उन्होंने इस बजट को प्रभु श्रीराम को समर्पित किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top