All for Joomla All for Webmasters
समाचार

लालू प्रसाद यादव को रात में 2 भूत ले जा रहे थे श्मशान! कैसे ‘बरम बाबा’ ने बचाई थी जान?

Lalu Prasad Yadav News: लालू प्रसाद यादव बचपन में भूत का सामना कर चुके हैं. लालू यादव ने अपनी आत्मकथा ‘गोपालगंज से रायसीना: मेरी राजनीतिक यात्रा’ में उस घटना का जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें–: ये है दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल, दिवाली की 4 सेल के बराबर एक, 24 घंटे का टर्नओवर 13 लाख करोड़

नई दिल्ली: बिहार की सियासत में जारी उठापटक और जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की जांच की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. भले ही नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बनकर भाजपा संग बिहार में सरकार चला रहे हैं, मगर तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव लगातार दांव आजमा रहे हैं. बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा है कि लालू यादव जीतनराम मांझी को लगातार सीएम पद का ऑफर देकर बिहार में फिर से खेला करना चाह रहे हैं. बीते दिनों जब नीतीश के झटके के बाद राजद संकट में आई, तब भी इतनी उम्र के बावजूद लालू प्रसाद यादव ने ही मोर्चा संभाले रखा. यही वजह है कि बिहार में जब भी सियासी उलटफेर होता है, लालू प्रसाद यादव को सियासत की धुरी से अलग रखना आसान नहीं होता है. आज हम लालू यादव की सियासत या फिर उनके कारनामों के इतर उनके साथ हुई एक घटना की चर्चा करेंगे, जिसका जिक्र उन्होंने खुद अपनी आत्मकथा में किया है.

ये भी पढ़ें– आसमान पर पहुंचे लहसुन के दाम, चिकन-मटन खाने पर आफत, मजबूरी में याद आया ये मसाला

लालू प्रसाद यादव बचपन में भूत का सामना कर चुके हैं. लालू यादव ने अपनी आत्मकथा ‘गोपालगंज से रायसीना: मेरी राजनीतिक यात्रा’ में उस घटना का जिक्र किया है, जब अंधेरी रात में उन्हें दो भूत श्मशान घाट लेकर जा रहे थे, तभी गांव के बरम बाबा ने उनकी जान बचाई थी. लालू यादव अपनी आत्मकथा में लिखते हैं, ‘एक बार मेरा भी भूतों से सामना हो गया. मेरे घर के पीछे पीपल के पेड़ के नीचे बरम बाबा का ठिकाना था. एक बार पूर्णिमा की चांदनी रात में बरम बाबा स्थान पर रात्रिभोज हुआ था और उसके बाद सोरठी-बिरजाभार गायन का कार्यक्रम हुआ.’

कहां हुआ था दो भूतों से सामना?
लालू यादव आगे कहते हैं कि कार्यक्रम के दौरान वह गेहूं के पुआल पर बैठे थे और अचानक उन्हें नींद आ गई. कार्यक्रम के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए, मगर नींद में सोए लालू यादव को पता ही नहीं चला. जब उनकी नींद खुली तो उनके सामने दो लड़के खड़े थे. उन दोनों लड़कों ने उन्हें जगाया और अपने साथ चलने को कहा. क्योंकि वह नींद में थे, इसलिए उन्हें कुछ समझ नहीं आया और लालू यादव उन दोनों लड़कों के साथ चलते रहे. लालू यादव अपनी आत्मकथा में लिखते हैं, ‘दोनों लड़के गांव के बाहर श्मशान घाट की ओर बढ़ रहे थे और मैं उनके पीछे-पीछे चल रहा था. कुछ दूर बाद मैं लघुशंका के लिए खेत में बैठ गया. इस दौरान वे दोनों मेरे पास खड़े रहे.’

ये भी पढ़ें– नोएडा में लगने वाले जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति, अब इस रूट में होगा बदलाव

श्मशान घाट की ओर जा रहे थे लालू यादव
राजद सुप्रीमो उस घटना का वर्णन करते हुए कहते हैं, ‘ मैं पेशाब कर ही रहा था, तभी खैनी मलते हुए पास से गुजर रहे गांव के तपेसर बाबा ने पूछा-कौन है रे. मैंने जवाब दिया- हम हैं ललुआ. इसके बाद तपेसर बाबा ने कहा, तुम कहां जा रहे हो, उठो और घर जाओ. जैसे ही तपेसर बाबा ने यह कहा, दोनों लड़के भाग खड़े हुए. इसके बाद मैं घर लौट आया. अगले दिन जब मैं सुबह दोनों लड़कों के पास गया तो उन्होंने दावा किया के वे दोनों वहां गए ही नहीं थे. इसके बाद मैं भौंचक्का रह गया और तुरंत तपेसर बाबा के घर गया. उन्होंने भी कहा कि वह वहां नहीं गए थे. वह तो अपने घर में सो रहे थे.’

ये भी पढ़ें– UP Budget 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2441 करोड़ रुपये का प्रावधान

तपेसर बाबा बनकर आए थे बरम बाबा
लालू यादव ने अपनी किताब में दावा किया है कि उन्होंने इस घटना का जिक्र अपनी मां से किया था. लालू यादव ने किताब में आगे लिखा, ‘ दोनों लड़कों और तपेसर बाबा की बात सुन मेरा दिमाग चकरा गया. मैंने अपनी मां से सारी बात बताई. मेरी मां बोलीं- जो लोग तुम्हारे दोस्त होने का स्वांग भरकर आए थे, वे भूत थे. बरम बाबा ने तपेसर बाबा का रूप धारण कर तुमको बचाया. मेरे बेटे, बरम बाबा ने तुम्हें भूतों से बचाया. वरना वे तुमको श्मशान घाट ले जाकर मार भी सकते थे. उन्होंने मुझे बरम बाबा की प्रार्थना करने की सलाह दी. तब से मैं जब भी गांव जाता हूं बरम बाबा के सामने सिर झुकाए आगे नहीं बढ़ता हूं.’ बता दें कि लालू यादव की आत्मकथा ‘गोपालगंज से रायसीना’ में उनके बचपन से लेकर उनकी राजनीतिक यात्रा का पूरा वर्णन है, जिसे नलिन वर्मा ने लिखा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top