All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आने वाली हैं 10 स्‍लीपर वंदेभारत एक्‍सप्रेस, जानें ट्रेन के संभावित रूट, अभी से कर लें इससे सफर का प्‍लान

VandeBharat

अगले माह स्‍लीपर वंदेभारत ट्रैक पर उतरने को तैयार हो रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव न्‍यूज18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में स्‍लीपर वंदेभारत की घोषणा कर चुके हैं. आइए जानें इसके संभावित रूट.

Vande Bharat Express sleeper Route. वंदेभारत एक्‍सप्रेस के बाद अगले माह स्‍लीपर वंदेभारत ट्रैक पर उतरने को तैयार हो रही है. यात्रियों को इसका बेसब्री से इंतजार है. यह अपनी तरह की अनोखी ट्रेन होगी, वंदेभारत की तरह इस ट्रेन में भी यात्री एक बार सफर करना जरूर चाहेंगे. आम लोग यह जानना चाहेंगे कि देश की पहली वंदेभारत एक्‍सप्रेस किस रूट पर चलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव न्‍यूज18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में स्‍लीपर वंदेभारत की घोषणा कर चुके हैं. आइए जानें ट्रेन का पहला संभावित रूट कौन कौन से हो सकते हैं?

ये भी पढ़ें– पेट्रोल-डीजल पर आई बुरी खबर! तेल कंपनियों को हर लीटर पर हो रहा 3 रुपये का घाटा, क्‍या बढ़ सकते हैं खुदरा दाम

मौजूदा समय 41 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसमें 39 ट्रेन ट्रैक पर दौड़ रही हैं और दो ट्रेन रिजर्व पर रखी गयी हैं. ये सभी वंदेभारत एक्‍सप्रेस चेयरकार वाली हैं, यानी इसमें बैठकर सफर किया जा सकता है. ये ट्रेन जिन स्‍टेशनों से चलती हैं, रात में उन्‍हीं स्‍टेशनों में वापस आ जाती हैं. अब रेलवे वंदेभारत के सफर को और अधिक सुविधाजनक बनाने जा रहा है. यानी वंदेभारत स्‍लीपर लंबी दूरी का सफर तय करेंगी. अब ये रात में चलेंगी, जिसमें यात्री सोते हुए सफर कर सकेंगे.

ये होंगे संभावित रूट

रेलवे मंत्रालय के अनुसार देश के प्रमुख रूटों दिल्‍ली-हावड़ा और दिल्‍ली मुंबई के बीच पहली वंदेभारत स्‍लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी है. ये रूट सबसे ज्‍यादा व्‍यस्‍त हैं और दोनों रूटों पर मौजूदा समय पैसेंजरों की संख्‍या भी खूब है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेन दो रूटों पर एक साथ चलाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें– Share Market Timing: बढ़ेंगे निफ्टी, बैंक निफ्टी में काम करने के घंटे! ब्रोकर बॉडी ने कहा- ओके

इन रूटों पर चलेगी स्‍लीपर वंदेभारत

कुल 10 स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन तैयार हो रही हैं. इस दोनों रूटों के अलावा दिल्‍ली- बेंगलुरू, दिल्‍ली-चेन्‍नई, दिल्‍ली-गुवाहाटी, दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर, दिल्‍ली-पटना संभावित रूट होंगे, जहां पर स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेनें का संचालन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Maruti Suzuki: अब कार का पैसा वापस करेगी Maruti… ‘एयरबैग’ न खुलना पड़ गया भारी

जानें खासियत

रेल मंत्रलय के अनुसार पहली स्‍लीपर वंदेभारत स्‍लीपर आईसीएफ चेन्‍नई ही बनाएगा. राजधानी व अन्‍य प्रीमियम ट्रेनों से इसका स्‍लीपर कोच थोड़ा अलग होगा. इसमें प्रत्‍येक कोच में चार के बजाए तीन टॉयलेट होंगे. इसके साथ ही एक मिनी पेंट्री भी बनाई जाएगी. एक स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी. इसमें यात्रियों के लिए 823 बर्थ और स्टाफ के लिए 34 बर्थ होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top