All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बाजार का बिगड़ा मूड, 3 में से 2 आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग, अब डिस्काउंट प्राइस पर शेयर खरीदने का मौका

IPO

14 फरवरी को जन स्मॉल फाइनेंस, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और राशि पेरिफेरल्स के शेयरों ने बाजार में दस्तक दी. लेकिन, इनमें से 2 शेयरों की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया.

मुंबई. शेयर मार्केट में बुधवार का दिन बाजार और आईपीओ दोनों के लिए अच्छा नहीं रहा. सुबह निफ्टी और सेंसेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ खुले. बाजार के गिरने के कारण आज होने वाली आईपीओ की लिस्टिंग भी फीकी रही. आज जन स्मॉल फाइनेंस, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और राशि पेरिफेरल्स के शेयरों ने बाजार में दस्तक दी. लेकिन, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निवेशकों को निराश किया.

ये भी पढ़ें–  Rashi Peripherals IPO Listing Today: दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, 7.7% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर निर्गम मूल्य 414 रुपये से चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए, जबकि कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 468 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए. वहीं, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी राशि पेरिफेरल्स के शेयर निर्गम मूल्य 311 रुपये से 9 फीसदी अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए.

ये भी पढ़ें–  Jana SFB vs Capital SFB: वैलेंटाइंस डे पर दोनों बैंकिंग स्‍टॉक ने तोड़ा दिल, निवेशकों को घाटा

राशि पेरिफेरल्स के शेयरों की लिस्टिंग में फायदा
राशि पेरिफेरल्स के शेयर ने एनएसई पर 339.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया, जो 311 रुपये के निर्गम मूल्य से 9.16 प्रतिशत अधिक है. बीएसई पर इसने निर्गम मूल्य से 7.72 प्रतिशत चढ़कर 335 रुपये पर कारोबार शुरू किया.

राशि पेरिफेरल्स का नौ फरपरी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के अंतिम 59.71 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं थी. इसके लिए मूल्य दायरा 295-311 रुपये प्रति शेयर था. राशि पेरिफेरल्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ये भी पढ़ें–  IPO लाने में ऐसे हेरफेर कर रही थीं कंपनियां, PT टीचर के अंदाज में आया SEBI, उठाया डंडा और…

जन और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया निराश
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर आईपीओ प्राइस से 414 रुपये से चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए. शेयर ने एनएसई और बीएसई दोनों पर 414 रुपये के निर्गम मूल्य से 4.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 396 रुपये पर कारोबार शुरू किया. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन नौ फरवरी को 18.50 गुना अभिदान मिला था.

वहीं, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 468 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी के शेयर ने एनएसई पर निर्गम मूल्य से 8.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 430.25 रुपये पर कारोबार शुरू किया. इसी तरह बीएसई पर भी शेयर निर्गम मूल्य से सात प्रतिशत गिरकर 435 रुपये पर खुला. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे एवं अंतिम दिन नौ फरवरी को चार गुना अभिदान मिला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top