All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rashi Peripherals IPO Listing Today: दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, 7.7% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

ipo (1)

Rashi peripherals IPO listing: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 59.71 गुना अभिदान मिला था.

ये भी पढ़ेंरेलवे स्टॉक्स गिरावट के बाद बने बुलेट ट्रेन, शेयरों में आया बंपर उछाल

Rashi Peripherals IPO Listing Today: पिछले हफ्ते तीन IPO (Initial Public Offering) खुले थे, जिनमें से सबसे Rashi Peripherals IPO को सबसे ज्यादा हाथों-हाथ लिया गया. आज आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर अच्छी लिस्टिंग हुई. शेयर 7.72% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. Rashi Peripherals IPO BSE पर 8.47% सेकी तेजी के साथ 337 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और NSE पर 9.9% की तेजी के साथ 337 रुपये के प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहा था. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 59.71 गुना अभिदान मिला था.

ये भी पढ़ेंIPO लाने में ऐसे हेरफेर कर रही थीं कंपनियां, PT टीचर के अंदाज में आया SEBI, उठाया डंडा और…

Rashi Peripherals IPO

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, IPO के तहत 1,42,37,289 शेयरों का इशू था. आईपीओ के अंतिम दिन 85,01,64,480 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 62.75 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 10.44 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 143.66 गुना अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है. इसके लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय हुआ था. राशि पेरिफेरल्स ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए थे. पिछले महीने, राशि पेरिफेरल्स ने आईपीओ से पहले संस्थागत निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ये भी पढ़ें Jana SFB vs Capital SFB: वैलेंटाइंस डे पर दोनों बैंकिंग स्‍टॉक ने तोड़ा दिल, निवेशकों को घाटा

अनिल सिंघवी का क्या है प्रीव्यू?

IPO में प्रति शेयर मूल्य 295 से 311 रुपये था. प्रीव्यू में कहा जा रहा था कि ये 311 के इशू प्राइस के मुकाबले 340-350 के रेंज में लिस्ट हो सकता है. Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसमें छोटे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी. उन्होंने 325 के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करने की सलाह दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top