All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Jana SFB vs Capital SFB: वैलेंटाइंस डे पर दोनों बैंकिंग स्‍टॉक ने तोड़ा दिल, निवेशकों को घाटा

IPO

IPO Market: जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 396 रुपये के भाव पर हुई. जबकि आईपीओ प्राइस 414 रुपये था. कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 435 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 468 रुपये था.

Stock Market SFB Listing/IPO: आज वैलेंटाइंस डे यानी 14 फरवरी को शेयर बाजार में 2 स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हुई है. हालांकि दोनों ही स्‍टॉक की लिस्टिंग कमजोर रही. इसमें जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) और कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं. दोनों ही बैंकों के शेयरों में अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेडिंग शुरू हुई. ऐसे में निवेशकों को क्‍या करना चाहिए. क्‍या उन्‍हें और ज्‍यादा घाटे से बचने के लिए शेयर बेचकर निकल जाना चाहिए या मुनाफे के इंतजार में होल्‍ड करना चाहिए या खरीदना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Vibhor Tubes IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला विभोर ट्यूब्स का IPO, जानें- क्या है GMP और अन्य डिटेल्स?

Jana Small Finance Bank

जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग आज बीएसई पर 396 रुपये के भाव पर हुई. जबकि आईपीओ प्राइस 414 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 4.50 फीसदी का नुकसान हुआ है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर था. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी था.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ ओवरआल 19.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 39.81 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 26.13 गुना भरा, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.70 गुना भरा था.

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टॉक्स गिरावट के बाद बने बुलेट ट्रेन, शेयरों में आया बंपर उछाल

कंपनी पर एक्‍सपर्ट व्‍यू

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एक डिजिटलीकृत बैंक है और अधिकांश सर्विसेज एंटीग्रेटेड रिस्क और गवर्नेंस फ्रेमवर्क और कस्टमर-सेंट्रिक आर्गेनाइजेशन वाले ग्राहकों के लिए डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं. बैंक के पास मजबूत ब्रॉन्ड नाम और पैन इंडिया उपस्थिति के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं से वंचित और कम सेवा वाले ग्राहकों को सेवा देने का 16 साल से अधिक का अनुभव है.

वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार इसमें ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और लेंडिंग बुक में डाइवर्सिफिकेशन लाने के उद्देश्य से सिक्योर्ड लोन बुक में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला दिया गया है. वहीं अनसिक्योर्ड लोन बिजनेस को नया आकार देना, बेहतर रिस्क प्रोफाइल और बढ़ी हुई रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ बैंक के बिजनेस की प्रमुख ताकत है. 

ये भी पढ़ें- IPO लाने में ऐसे हेरफेर कर रही थीं कंपनियां, PT टीचर के अंदाज में आया SEBI, उठाया डंडा और…

Capital Small Finance Bank

कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर आज बीएसई पर 435 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 468 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 7 फीसदी नुकसान हुआ है. आईपीओ का साइज 523 करोड़ रुपये था, जबकि राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये तय था. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी था. 

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ ओवरआल 4.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 6.86 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.23 गुना भरा, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.60 गुना भरा था.

कंपनी पर एक्‍सपर्ट व्‍यू

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक CASA के हाई शेयर के साथ रिटेल फोकस्‍ड लायबिलटी फ्रेंचाइजी है. इसका एक सुरक्षित और डाइवर्सिफाइड एडवांस पोर्टफोलियो है. उनकी क्रेडिट एसेसमेंट प्रॉसेस और रिस्‍क मैनेजमेंट प्रैक्टिस, उन्हें बेहतर एसेट क्‍वालिटी बनाए रखने में सक्षम बनाती हैं. बैंक ने पिछले कुछ साल में अपने बाजार और ग्राहक आधार की समझ हासिल कर ली है, जिससे वे अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो गए हैं. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top