All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

जब रेल की पटरी पर जान देने चले गए थे Johnny Lever, पिता से परेशान होकर उठाया था ये कदम

Johnny Lever Wanted to Die by Suicide: रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात की है जिसने हर किसी को हैरानकर दिया है.

ये भी पढ़ें– 300 करोड़ी फिल्म के सीक्वल की कास्टिंग पर होने लगीं बातें, तो यश का नाम आया सामने, टीम ने बयान जारी कर बताई सच्चाई

Johnny Lever Wanted to Die by Suicide: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) को आज कौन नहीं जानता है और उन्होंने हर कदम पर फैंस को केवल हंसाया है. जॉनी जब भी पर्दे पर आते हैं तो लोग उनकी कॉमेडी से हर बार हंसी से लोट पोट हो जाते हैं. जॉनी 1980 में बॉलीवुड में आए थे और उन्होंने हर कदम पर लोगों का दिल जीता है. वहीं वो कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि हर किसी के हंसाने वाले कॉमेडियन जॉनी लिवर की जिंदगी बेहद परेशानी भरी रही है. एक शानदार करियर होने के बावजूद, जॉनी कुछ बुरे दौर से गुजरे थे, जिसके बार में उन्होंने अब खुलासा किया है. दरअसल हाल में कॉमेडियन रणवीर अल्लाहबादिया को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुलकर बातें की हैं.

पैसा कमाते थे तभी मिलता था खाना

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके शो ‘टीआरएस’ पर बातचीत में जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में बताया है जिसमें वो आत्महत्या करना चाहते थे. दरअसल यूट्यूबर के साथ उनकी हालिया बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका बचपन बेहद कठिन दौर से दुजरा है और उन्होंने बताया कि जब वो कुछ रुपये कमा लेते थे तो तभी उन्हें खाना मिल पाता था.

ये भी पढ़ें– कुर्सी की पेटी बांध लीजिए! आमिर खान ने बताया कैसी फिल्म होगी ‘सितारे जमीन पर’, रिलीज डेट का भी कर दिया ऐलान

मेरे पिता कुछ नहीं करते थे- जॉनी

जॉनी ने अपनी बातचीत में बताया कि उनका बचपन कितना मुश्किलों भरा था और बचपन में मुझे मेरा परिवार देखना पड़ता था और मैंने बहुत संघर्ष किया है. जॉनी ने कहा कि ‘मैं कुछ काम करूं तो घर में खाना बनता था, डैडेी कुछ करते नहीं थे और वो अपने दोस्तों के साथ निकल जाते थे और काम पर ना जाकर दादगिरी करते थे. हमलोगों को लगता था कि मेरा बाप जिंदी नहीं आएगा’.

जान देने वाले थे जॉनी लिवर

जॉनी ने आगे बताा कि वो अपने पिता से बेहद परेशान हो गए थे और इसी वजह से वो रेले ट्रैक पर लटकर अपनी जान देने वाले थे. जॉनी ने इस पर बात करते हुए कहा कि ’13 साल की उम्र में रेल की पटरी पर लेकर जान देने वाला था, क्योंकि मैं तंग हो गया था अपने पिता से, ऐसे में मैं पटरी पे गया, गाड़ी आ रही सामने से, अचानक मेरी तीन बहनें मेरे सामने दिखाई दीं। उनका क्या होगा ये सोचकर वहां से हट गया’.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top