All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

कुछ ही दिनों में Dandruff की छुट्टी कर देगा नीम और शहद से बना ये हेयर मास्क

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है, जिससे काफी लोग परेशान हैं. इसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या आम हो गई है. ऐसे में रूसी से बचने के ल‍िए नीम और शहद का हेयर मास्‍क फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें– Amla Water: सुबह जागने के बाद क्यों पीना चाहिए आंवले का पानी? न्यूट्रिशनिस्ट से जानें असल वजह

Dandruff Treatment at Home: डैंड्रफ एक आम समस्या है जो कई लोगों को परेशान करती है. यह बालों से सफेद रंग की पपड़ी नुमा डेड स्किन गिराने, खुजली और बालों को रूखा और बेजान बनाने के कारण बनती है. धूल, धूप, पॉल्यूशन, खराब खानपान और तनाव डैंड्रफ के मुख्य कारणों में शामिल हैं.

नीम और शहद से बना हेयर मास्क डैंड्रफ से छुटकारा पाने का एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है. नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों को खत्म करते हैं. वहीं शहद बालों को नमी देता है, जिससे बाल मुलायम होते हैं.

कैसे बनाएं नीम-शहद का हेयर मास्‍क?

नीम और शहद का हेयर मास्क डैंड्रफ से छुटकारा पाने और बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने का एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है. इस हेयर मास्क का रोजाना इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी. इसके साथ ही बाल मजबूत होंगे.

सबसे पहले 1 मुट्ठी नीम की पत्तियों को धोकर पानी में उबालें. जब पत्तियां नरम हो जाएं, तो उन्हें पानी से निकालकर ठंडा होने दें. ठंडी होने पर पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. पेस्ट में 2 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं. इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में हल्के शैम्पू से बालों को धो लें.

ये भी पढ़ें– वैलेंटाइन डे पर प्यार का तोहफा, गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए 5 बेहतरीन गिफ्ट आईडियाज

नीम-शहद हेयर मास्‍क के फायदे

  • नीम में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व होते है, जो डैंड्रफ पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों को खत्म करते हैं. जबकि शहद बालों को नमी देता है.
  • शहद में मौजूद नेचुरल मॉइस्चराइजर बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं. नीम बालों को मजबूती प्रदान करता है और झड़ने से रोकता है.
  • नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को चमकदार बनाते हैं. नीम और शहद बालों को तेजी से बढ़ने और घना करने में मदद करते हैं.
  • नीम के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं. शहद में मौजूद पोषक तत्व बालों को खुजली और जलन राहत देते हैं.

ये भी पढ़ें– रोज इतनी मात्रा में चॉकलेट खाना हेल्थ के लिए है फायदेमंद, दिल से लेकर दिमाग तक सब रहेगा दुरुस्त

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top