All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

पीएम मोदी ने रेवाड़ी को दी AIIMS की सौगात, बोले- ‘अबकी बार NDA सरकार 400 पार’

PM Modi In Rewari: पीएम मोदी ने रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है. यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं.

PM Modi Inaugurates Rewari AIIMS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी जिले को करोड़ों की सौगात दी. पीएम ने रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Rewari AIIMS) की आधारशिला रखी और 9,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें– Bharat Bandh में क्या खुला क्या बंद? घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

ये परियोजनाएं शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र की हैं. इन परियाजनाओं में से एक गुरूग्राम मेट्रो रेल भी है जिस पर लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत आएगी. साढ़े 28 किलोमीटर लम्बाई की मेट्रो रेल लाइन मिलेनियम सिटी सेंटर से उद्योग विहार फेस-5 को जोड़ेगी.

रेवाड़ी को एम्स की सौगात

रेवाड़ी में एम्स 203 एकड़ में निर्मित होना है और इस पर 1,650 रुपये की लागत आएगी. इसमें 720 बिस्तरों का अस्पताल, 100 सीट क्षमता का मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक होगा.

ये भी पढ़ें– कौशल विकास का सिलेबस बनाएगा रिलायंस फाउंडेशन, 5 लाख युवाओं को होगा फायदा, केंद्र की एजेंसी के साथ करार

‘अबकी बार NDA सरकार 400 पार’

पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘2013 में जब मुझे बीजेपी ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था और आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया. अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं, तो आपका आशीर्वाद है- अबकी बार NDA सरकार 400 पार.’

पीएम मोदी ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे.’

‘कांग्रेस वाले भी जय सिया राम करने लगे’

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया. देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है. कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस बीजेपी का टीका 370 सीटों से होगा.’

ये भी पढ़ें– WPI Inflation: थोक महंगाई दर में राहत, जनवरी में तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी उद्घाटन किया. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से समृद्ध इस संग्रहालय पर लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं के अलावा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top