All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर लगी रोक हटी, IT ट्रिब्यूनल ने कहा – अकाउंट से लेनदेन कर सकती है पार्टी

इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अकाउंट से लेनदेन कर सकती है. ट्रिब्यूनल बुधवार को कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगी.

कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर लगी रोक हटा ली गई है. इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने अकाउंट से लेनदेन कर सकती है. अंतरिम राहत के लिए कांग्रेस की याचिका पर ट्रिब्यूनल बुधवार को सुनवाई करेगी. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि यूथ कांग्रेस सहित पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज नहीं बल्कि देश में लोकतंत्र फ्रीज हुई है. लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अकाउंट फ्रीज किए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकतंत्र पर गहरा आघात बताया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. खरने ने न्यायपालिका से देश में मल्टी पार्टी सिस्टम को बचाने और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें– Priyanka Gandhi अस्पताल में हुईं भर्ती, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में नहीं हो पाएंगी शामिल

खरगे ने की भारत के लोकतंत्र को बचाने की अपील

यूथ कांग्रेस सहित पार्टी के सभी अकाउंट फ्रीज किए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकतंत्र पर गहरा आघात बताया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. खरगे ने कहा कि भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे! न्यायपालिका से अपील करते हुए खरगे ने कहा कि इस देश में मल्टी पार्टी सिस्टम को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. उन्होंने इस अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरने और सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ पुरजोर तरह से लड़ने की बात कही है.

ये भी पढ़ें– India Weather Update: हरियाणा पंजाब हिमाचल समेत इन राज्यों में तेज बारिश या ओले पड़ने की संभावना, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों किया गया सील ? 

यूथ कांग्रेस सहित पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने को लेकर कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा दावे किए. सोशल मीडिया प्लेटफ्रार्म एक्स के जरिए कांग्रेस ने कहा कि इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इसमें हमारे विधायकों और सांसदो ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में जमा किए थे, जो उनका वेतन था. इस वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई है.

ये भी पढ़ें– किसान आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत, 63 साल के ज्ञान सिंह को आया था हार्ट अटैक

(ये खबर अभी अपडेट की जा रही है.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top