All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold-Silver Price: बदल गए सोने-चांदी के दाम, जानें अब खरदीने के लिए कितना करना होगा भुगतान

Gold-Silver Price Today भारत में सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। आज सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर की कोई ज्वेलरी खरीदने का सोच रहें हैं तो आपको लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए। बता दें राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर की वजह से हर शहर में इनकी कीमत अलग होती है।

ये भी पढ़ें–:Credit Card से भी सुधार सकते हैं सिबिल स्‍कोर, जानें क्रेडिट कार्ड के 4 बड़े फायदे जिनके बारे में लोगों को नहीं है जानकारी

बिजनसे डेस्क, नई दिल्ली। सोना और चांदी निवेश के साथ ही देश में काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यह आभूषण के तौर पर कई व्यक्ति की पहली पसंद है। ऐसे में बता दें कि इनकी कीमतों में कारोबारी दिनों में बदलाव होता है।

देश के सभी शहरों में इनके रेट अलग होते हैं। ऐसे में अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में इनकी कीमत क्या है?

ये भी पढ़ें–:Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह

चेक करें गोल्ड का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,880 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,730 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,730 रुपये है।
  • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,220 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,730 रुपये है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,730 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,880 रुपये है।
  • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,880 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,780 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,880 रुपये है।
  • नागपुर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,730 रुपये है।
  • सूरत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,780 रुपये है।
  • पुणे में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,730 रुपये है।
  • केरल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,730 रुपये है।
  • बैंगलोर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,730 रुपये है।

ये भी पढ़ें–:क्‍या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्‍टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

ये भी पढ़ें–: PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

वायदा कारोबार में सोने-चांदी

वायदा कारोबार मेंआज सोने की कीमत 2 रुपये गिरकर 61,975 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में 2 रुपये की गिरावट आई और 13,273 लॉट के कारोबार में यह 61,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रहा।

ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, म‍िन‍िमम क‍िराया 30 से घटाकर ₹10 क‍िया

शुक्रवार को चांदी की कीमतें 243 रुपये गिरकर 70,026 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 21,325 लॉट के कारोबार में 243 रुपये या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,026 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top