All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

सुखविंदर सुक्‍खू हटाए जाएंगे? ये ‘नाम’ हो सकते हैं हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री, एक नाम तो गेमचेंजर…

sukhvinder sukku

Himachal Pradesh Politics Crisis: सुक्खू को हटाए जाने की सूरत में कांग्रेस विकल्पों पर विचार कर रही है. ऐसे में पार्टी में दो लोगों के नाम नए सीएम के तौर पर चर्चा चल रही है. ये नाम हैं मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह. राजेंद्र राणा भी रेस में हैं, लेकिन सुक्खू इसका प्रबल विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें–: Himachal Budget 2024: अब पौंग बांध के वेटलैंड किनारे भी किसान कर सकेंगे खेतीबाड़ी, सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंद सिंह सुक्खू की कुर्सी पर बड़ा संकट है. कांग्रेस विधायकों के नाराज होने के चलते सूत्र बता रहे हैं कि सुक्खू को हटाए जाने की सूरत में कांग्रेस विकल्पों पर विचार कर रही है. ऐसे में पार्टी में दो लोगों के नाम नए सीएम के तौर पर चर्चा चल रही है. ये नाम हैं मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह. राजेंद्र राणा भी रेस में हैं, लेकिन सुक्खू इसका प्रबल विरोध करेंगे.

दरअसल, मौसम के साथ ही हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. राज्‍य की कांग्रेस नीता सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार पर सवाल उठाने के बाद उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें–:क्‍या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्‍टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

अपना इस्‍तीफा देते वक्‍त विक्रमादित्य सिंह भावुक नजर आए और उनकी आंखें भर आईं. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि विधायकों की शिकायतों का समाधान नहीं होता है. यहां तक की मेरे पिता जी की मूर्ति लगाने के लिए 2 गज तक जमीन भी नहीं दी गई. उन्‍होंने कहा कि आगे वह क्‍या करेंगे, इसका फैसला अपने लोगों से बातचीत करने के बाद ही लेंगे.

ये भी पढ़ें–: PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी कहा कि सुक्‍खू सरकार में ऐसा क्या हुआ जो इनके विधायक इनका साथ छोड़ गए. एक बात ये भी है कि एक गैर हिमाचली को टिकट दिया गया. ये हिमाचल के लोगों को पसंद नहीं था. छोटा सा राज्य, जहां पर एक राज्यसभा का सदस्य बन सकता था. कांग्रेस ने वहां पर भी हिमाचलियों को अनदेखा किया. इसको लेकर गुस्सा जनता में भी था. मुझे लगता है कांग्रेस के नेताओं में भी था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top