All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बहुत चला लिया इस कंपनी का स्मार्टफोन, अब कार चलाने के लिए रहें तैयार, लॉन्च होगी 800 Km की रेंज वाली ई-कार

electric_vehicle_sample

अब बहुत जल्द सड़कों पर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) की इलेक्ट्रिक कार दौड़ती हुई दिखेगी. कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक सेडान का खुलासा किया है जो सिंगल चार्ज पर 800 किलोमीटर तक चल सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से जानिए.

Xiaomi Electric Car: स्मार्टफोन और होम डिवाइस बनाने वाली टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कदम रखेगी. कंपनी ने बार्सिलोना में चल रहे 2024 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा किया है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में भी चीन में इसे दर्शकों के सामने पेश किया था.

ये भी पढ़ें–: Dolphin EV: BYD ने घरेलू मार्केट में लॉन्च की डॉल्फिन ईवी हैचबैक, भारत में भी होगी एंट्री; जानिए बैटरी पैक और कीमत

कंपनी के मुताबिक, यह कार एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान है जिसका डिजाइन McLaren 720S से प्रेरित है. सेडान में स्लीक हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ एक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े स्लीक रैपअराउंड टेललाइट्स हैं, जो इसे हाई-टेक लुक प्रदान कर रहे हैं. कार के ऊंचे वैरिएंट्स में एक्टिव रियर विंग और लाइडार सेंसर शामिल होंगे. इसके अलावा इसमें 19 और 20 इंच के पहियों का ऑप्शन भी होगा.

ये भी पढ़ें–: Brezza से 216 Kg भारी है ये एसयूवी, मगर कीमत 20 हजार रुपये कम, सेफ्टी में भी 5 स्टार

केबिन में मिलेगा मिनिमम डिजाइन
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में मिनिमम डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल कर रही है, यानी कार को अंदर से एक सिंपल लुक और डिजाइन दिया जाएगा. केबिन में सभी तरह के कंसोल टच सेंसर में दिए जा सकते हैं. कार के अंदर एक बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें–: Hero ने अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया रिलॉन्च, V1 Pro से है 30 हजार रुपये सस्ता

कितनी होगी रेंज?
SU7 कई तरह के बैटरी पैक विकल्प की पेशकश करेगा, जिसमें 668 Km की रेंज वाला स्टैंडर्ड 73.6 kWh बैटरी पैक और 800 Km की रेंज वाला 101 kWh बैटरी पैक विकल्प शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 265 kmph बताई जा रही है. ग्राहक के पास इस कार में 299 पीएस मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव या 673 पीएस डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा.

जहां Xiaomi ने अपने किफायती स्मार्टफोन और गैजेट्स के लिए प्रशंसा हासिल की है, वहीं कंपनी का लक्ष्य पॉर्श जैसे स्थापित खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए SU7 को प्रीमियम सेगमेंट में स्थापित करना है. प्रतिस्पर्धी चीनी बाज़ार में इस महत्वाकांक्षी प्रयास की सफलता अभी देखी जानी बाकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top