All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Full Schedule: मिशन मोड में पीएम मोदी, अगले 10 दिनों में 12 राज्यों के 29 कार्यक्रमों में होंगे शामिल, फुल शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले 10 दिनों में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे.

PM Narendra Modi Full visit Schedule: आगामी लोकसभा चुनाव का शेड्यूल इस महीने जारी किए जाने की संभावना है. आम चुनाव शेड्यूल के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं. अगले 10 दिनों में पीएम मोदी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अपने दौरे का आगाज वह तेलंगाना से करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे. यहां पीएम मोदी के अगले 10 दिनों की यात्रा का पूरा शेड्यूल देखिए. 

ये भी पढ़ें– हर शहर में खुलेगा एक बैंक, चुनाव से पहले मोदी सरकार का एक और तोहफा, अमित शाह ने बताया क्या है प्लान

अगले 10 दिनों में इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

सोमवार 4 मार्च – प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और बाद में तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि वह आदिलाबाद के साथ-साथ चेन्नई में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

मंगलवार 5 मार्च – पीएम मोदी तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, मोदी पश्चिम बंगाल रवाना होने से पहले ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें– Government survey : पान-तंबाकू पर जमकर पैसा फूंक रहे लोग, पढ़ाई पर होने वाला खर्च घटाया

बुधवार 6 मार्च – वह कोलकाता में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद मोदी बिहार जाएंगे और बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

गुरूवार 7 मार्च – प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में रहेंगे और शाम को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. 

शुक्रवार 8 मार्च – पीएम मोदी दिल्ली में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएचर्स अवार्ड) में भाग लेंगे और फिर शाम को असम के लिए रवाना होंगे. मोदी अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे और फिर ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह असम के जोरहाट में अहोम सम्राज्य के महान सेनापति लाचित बोड़फुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें– अगले साल ग्रीन बॉन्ड जारी करेगी LIC Housing Finance, कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान, शेयर ने दिया 80% रिटर्न

रविवार 10 मार्च – पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

सोमवार 11 मार्च – पीएम मोदी दिल्ली में ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन शाम को वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मंगलवार 12 मार्च – प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण का दौरा करेंगे

बुधवार 13 मार्च – पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top