All for Joomla All for Webmasters
समाचार

SBI Clerk Mains Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट जल्द होगा घोषित, sbi.co.in पर कर पाएंगे चेक

SBI

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क मेंस परीक्षा हाल ही में समाप्त हुई है।

ये भी पढ़ें- सुगम्य भारत ऐप में जुड़ेंगे AI फीचर्स, दिव्यांगों को इस तरह मिलेगी हेल्प

अब कैंडिडेट्स को नतीजों का इंतजार है। हालांकि, अभी एसबीआई की ओर से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क मेंस एग्जाम 2024) रिजल्ट की डेट को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले ट्रेंड को देखते हुए यह दावा किया गया है कि परिणाम एक महीने के भीतर घोषित हो सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ही विजिट करना चाहिए।

एसबीआई ने 25 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थी और 4 मार्च, 2024 को समाप्त हुई थी। इसके मुताबिक, पहली शिफ्ट की परीक्षा 2 घंटे और 40 मिनट के लिए यानी सुबह 9 बजे से 11.40 बजे तक आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज से बारिश-बर्फबारी के नए दौर का आगाज, बिहार-UP में बदलेगा मौसम, कहां-कहां बरसेंगे बादल?

वहीं, शिफ्ट 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.10 बजे तक हुई थी। वहीं, अब उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार है।    

SBI Clerk Mains Result 2024 Date and Time: जनवरी में हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई की ओर से जूनियर एसोसिएट (क्लर्क भर्ती 2024) के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को किया गया था।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया पावर कंपनी के 4 प्रोजेक्ट का उद्घाटन, राष्ट्रपति के पास भी हैं 216 करोड़ शेयर, ₹125 पर आया भाव

इसके बाद, परीक्षा के परिणाम फरवरी में घोषित किए गए थे। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top