All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI से कोटक महिंद्रा बैंक तक, देखिए 13 बैंकों की बेस्ट FD रेट्स

Best Fixed Deposit Rate: बेस्ट एफडी रेट्स की पेशकश करने वाले बैंक विभिन्न फैक्टर्स और एफडी की स्पेसिफिक टेन्योर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बैंक कभी भी बदलाव कर देते हैं. ऐसे में निवेश से पहले एफडी दरों के बारे में पता कर लेना चाहिए. 

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. बेस्ट एफडी रेट्स की पेशकश करने वाले बैंक विभिन्न फैक्टर्स और एफडी की स्पेसिफिक टेन्योर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है.

ये भी पढ़ें– Tax Saving : एनएससी में पैसा लगाना ठीक या ELSS में निवेश है फायदे का सौदा?

भारत में कुछ बैंक जो प्रतिस्पर्धी एफडी रेट्स की पेशकश के लिए जाने जाते हैं उनमें शामिल हैं- कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरबीएल बैंक, डीसीबी बैंक. निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बैंक कभी भी बदलाव कर देते हैं. ऐसे में निवेश से पहले एफडी दरों के बारे में पता कर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Foreign Exchange Reserve: GDP के साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर मिली भारत को अच्छी खबर, पाकिस्तान क्यों मायूस?

13 बैंकों की बेस्ट FD रेट्स

  1. आरबीएल बैंक- 8.10 फीसदी (18 महीने से 24 महीने)
  2. डीसीबी बैंक- 8 फीसदी (25 महीने से 26 महीने)
  3. इंडसइंड बैंक- 7.75 (1 साल से 1 साल 6 महीने से कम, 1 साल 6 महीने से 1 साल 7 महीने से कम, 1 साल 7 महीने से 2 साल तक)
  4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक- 7.75 फीसदी (549 दिन- 2 साल)
  5. यस बैंक- 7.75 फीसदी (18 महीने < 24 महीने)
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक- 7.40 फीसदी (444 दिन)
  7. कोटक महिंद्रा बैंक- 7.40 फीसदी (390 दिन से 23 महीने से कम)
  8. पंजाब नेशनल बैंक- 7.25 फीसदी (400 दिन)
  9. बैंक ऑफ बड़ौदा- 7.25 फीसदी (2 साल से ज्यादा और 3 साल तक)
  10. एचडीएफसी बैंक- 7.25 फीसदी (18 महीने से < 21 महीने)
  11. आईसीआईसीआई बैंक- 7.20 फीसदी (15 महीने से < 18 महीने)
  12. आईसीआईसीआई बैंक- 7.20 फीसदी (18 महीने से 2 साल)
  13. एक्सिस बैंक- 7.20 फीसदी (17 महीने < 18 महीने)
  14. एसबीआई- 7 फीसदी (2 साल से 3 साल से कम)

ये भी पढ़ें– सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा 9% से कम ब्याज पर कर्ज, बैंक लिस्ट चेक करें

बैंक डिपॉजिट्स पर मिलता है 5 लाख रुपये तक इंश्‍योरेंस कवर
अगर आप बैंक के ग्राहक हैं तो आपको ये जरूर मालूम होना चाहिए कि अगर आपका बैंक डिफॉल्‍ट करता है या डूब जाए तो आपको बैंक डिपॉजिट पर 5 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस कवर मिलता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी डीआईसीजीसी (DICGC) देश के बैंकों का इंश्योरेंस करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top