All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Board Exam 2024: 10वीं-12वीं के पेपर खत्म, 16 मार्च से चेक होंगी कॉपियां, छूटे हुए स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल 13-14 मार्च को

10th, 12th यूपी बोर्ड परीक्षाओं की 30.1 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए कुल 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 9 मार्च को यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2024 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यूपी बोर्ड ने घोषणा की है कि जो स्टूडेंट्स 16 फरवरी, 2024 को आयोजित 12वीं प्रैक्टिकल के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे उनके लिए 12वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम 13 और 14 मार्च को आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड की घोषणा यह जानकारी मिलने के बाद आई कि कई स्टूडेंट्स 16 फरवरी, 2024 को 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे, उनका पेपर छूट गया था.

ये भी पढ़ेंElectoral Bonds Case: इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, कल तक देने होगी जानकारी

इससे पहले कब कब हुईं यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित की गईं थीं. इस साल प्रैक्टिकल दो चरणों में आयोजित किया गया था. आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों सहित जिलों के स्कूलों ने 25 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम लिया था. अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद जिलों में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.

16 मार्च से चेक होंगी कॉपियां

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10th, 12th की बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीखों की घोषणा कर दी है. मूल्यांकन प्रक्रिया 16 से 31 मार्च तक शुरू होगी.
यूपी बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया  होली के त्योहार के कारण मूल्यांकन कार्य 24 से 26 मार्च तक स्थगित रहेगा.

ये भी पढ़ें– PM Modi 12 मार्च को दिखाएंगे 10 नई Vande Bharat को हरी झंडी, ₹85,000 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स की भी होगी शुरुआत

260 मूल्यांकन केंद्र

बोर्ड द्वारा कुल 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए प्रेस नोट के अनुसार, 10th, 12th यूपी बोर्ड परीक्षाओं की 30.1 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए कुल 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.

48 छात्र नकल करते पकड़े गए

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा साझा किए गए प्रेस नोट के अनुसार, पिछले साल 127 की तुलना में इस साल 48 छात्र नकल करते पकड़े गए.

ये भी पढ़ें– Online Payment: भारत के UPI का मुरीद हुआ ये देश! QR कोड स्कैन करके कर पाएंगे पेमेंट

कब आएगा रिजल्ट

UP Board High School, intermediate Result 2024  April के पहले हफ्ते में आ सकता है. रिजल्ट upmsp.edu.in पर जारी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top