All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Online Payment: भारत के UPI का मुरीद हुआ ये देश! QR कोड स्कैन करके कर पाएंगे पेमेंट

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हर साल लाखों की संख्या में भारतीय जाते हैं। साथ ही बार्डर पार से बड़ी तादात में व्यापार होता है।

ये भी पढ़ें– PM Modi In Azamgarh: ‘मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है’, पीएम बोले- विकास का ‘गढ़’ होगा आजमगढ़

दोनों देशों के लोगों के बीच शादी ब्याह काफी कॉमन है। हालांकि लेनदेन के मामले में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पहली समस्या पैसों को लोकल करेंसी में चेंज करना है। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया जा सकता है। हालांकि अब सभी समस्याएं खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि नेपाल में भारतीय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस लागू हो गई है। ऐसे में कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर पाएगा।

भारत और नेपाल के बीच शुरु हुई यूपीआई सर्विस

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और फोनेपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने मिलकर नेपाल में पेमेंट गेटवे का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें– Farmers Protest: रविवार को पंजाब, हरियाणा में होगा 4 घंटे रेल रोको आंदोलन, कई जगह रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे किसान

ऐसे में अब यूपीआई भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि नेपाल जाने वाले भारतीय अपने स्मार्टफोन पर यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर-कोड बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

इन देशों में लाइव है UPI सर्विस

भारतीय यूपीआई सर्विस नेपला के अलावा सिंगापुर, कनाडा, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें– लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार, 2.30 करोड़ नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

बता दें कि पूरे भारत में यूपीआई सर्विस को रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि अब एनपीसीई विदेश में भी यूपीआई सर्विस का प्रचार-प्रसार कर रही है, जिससे विदेश जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए NPCI अन्य देश की सरकार के साथ संपर्क में है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top