All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

ASUS Zenfone 11 Ultra हुआ लॉन्च, 50MP + 13MP + 32MP का है कैमरा, जानिए कीमत

ASUS Zenfone 11 Ultra को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. गुरुवार को लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के साथ अल्ट्रा नाम वाले डिवाइसेस की लिस्ट में एक और फोन बढ़ गया है. कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी कॉम्पैक्ट फोन बनाने पर फोकस कर रही थी. 

हालांकि, अब ब्रांड ने ASUS Zenfone 11 Ultra के साथ स्टैंडर्ड साइज वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें फ्लैगशिप लेवल वाले स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

ये भी पढ़ें– अच्छे-अच्छों को मात देने आ रहा है Vivo का नया 5G फोन, मिल सकती है 44W की फ्लैश चार्जिंग

कितनी है कीमत? 

Asus ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 90 हजार रुपये) है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1099 यूरो (लगभ 99 हजार रुपये) का है. ASUS Zenfone 11 Ultra को ब्लैक, ग्रे, ब्लू और डेजर्ट सैंड कलर में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– सस्ते-महंगे फोन पर भारी पड़ेगा रेडमी नोट 13R Pro का हमशक्ल मोबाइल! कीमत और फीचर्स लीक

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है. इसमें  6.78-inch का Full HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– रेडमी, रियलमी के होश उड़ाने आज आ रहा है iQOO का नया 5G फोन, मिलेगा पावरफुल कैमरा, दमदार बैटरी

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें रियल टाइम ट्रांस्क्रिप्ट, AI सर्च टूल, लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन और नॉयस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोटोज के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. 

इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top