All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Search Trick: बहुत मजेदार हैं गूगल की ये ट्रिक, Barrel Roll टाइप करते ही घूमने लग जाएगा सर्च पेज

google_search

अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं और आपने इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका गूगल इस्तेमाल करना किसी काम का नहीं है। Barrel Roll गूगल सर्च की सबसे मजेदार ट्रिक्स में से एक है। अगर आप गूगल सर्च बार में जाकर Do A Barrel Roll टाइप करेंगे तो आपका गूगल पेज ऑटोमैटिक घूमने लग जाएगा। आइए इन ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन गूगल की कई ऐसी खूबियां हैं जिनके बारे में अधिकतर यूजर्स को पता होता है। लेकिन गूगल की कुछ मजेदार ट्रिक भी हैं। जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। यहां Google सर्च से जुड़ी कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जो आपके गूगल सर्च अनुभव को काफी मजेदार बना देंगी। एक ट्रिक तो ऐसी है जिससे आपका पेज घूमने लग जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices: इन राज्यों में और गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं नए रेट्स

Barrel Roll

अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं और आपने इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका गूगल इस्तेमाल करना किसी काम का नहीं है। Barrel Roll गूगल सर्च की सबसे मजेदार ट्रिक्स में से एक है। अगर आप गूगल सर्च बार में जाकर Do A Barrel Roll टाइप करेंगे तो आपका गूगल पेज ऑटोमैटिक घूमने लग जाएगा।

Google Gravity

ये ट्रिक भी आपको एक बार जरूर देख लेनी चाहिए। इस ट्रिक का यूज करने के लिए आपको गूगल सर्च बार में जाकर बस टाइप करना है Google Gravity और फिर पहले लिंक पर क्लिक कर देना है, इसके बाद जो होगा न वह वाकई मजेदार होगा। यहां पूरा गूगल पेज नीचे आकर बिखर जाता है।

ये भी पढ़ें–  Tata Group की एयरलाइन Air India ने की छंटनी, 180 एंप्लॉयी की हुई छुट्टी; कंपनी ने बताई वजह

Flip a Coin

गांव में क्रिकेट खेलते वक्त आपने कई बार टॉस के लिए सिक्का उछाला होगा। लेकिन क्या हो यह काम बिना सिक्के के ही हो जाए। जी हां ऐसा हो सकता है और इसमें आपकी हेल्प करेगा गूगल। अगर आपक Flip a Coin गूगल पर सर्त करते हैं तो आपके सामने डिजिटल सिक्का आ जाएगा। जिसे आप फ्लिप कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Paytm Wallet के ये हैं 4 बेस्ट विकल्प, मिलेगा UPI, वॉलेट और कैशबैक का फायदा

Askew

गूगल की ये ट्रिक भी बहुत मजेदार है। गूगर सर्च बार में Askew टाइप करना है और इसके बाद जो होगा न वह बहुत रोचक होगा। यह टाइप करने के बाद आपका गूगल पेज सीधे की बजाय टिल्ट यानी झुका हुआ दिखाई देगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top