All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sanjiv Bhasin recommendations: अगले 6 महीनों में पैसे बनाएंगे ये 5 PSU स्टॉक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Sanjiv Bhasin recommendations: दिग्गज बाजार विशेषज्ञ संजीव भसीन ने पांच पीएसयू शेयरों के नाम बताए हैं जिन पर वह काफी उत्साहित हैं। ईटी नाउ से बात करते हुए भसीन ने मुनाफावसूली की सलाह दी। रेलवे और डिफेंस शेयरों पर उन्होंने कहा, “…रेलवे और डिफेंस कहानी का बड़ा हिस्सा पूरा हो सकता है जिसके क्रियान्वयन में समय लगेगा।”

ये भी पढ़ें– चंद घंटों में 90,000 करोड़ साफ! बाजार की गिरावट में हिल गया अदानी ग्रुप, सभी शेयर औंधे मुंह गिरे

उन पांच पीएसयू स्टॉक के बारे में बोलते हुए, जिन पर वह उत्साहित हैं, भसीन ने कहा कि “ये पांच स्टॉक हमें लगता है कि अगले छह महीनों में बहुत-बहुत अच्छे हो सकते हैं”।

संजीव भसीन पीएसयू स्टॉक

भसीन द्वारा बताए गए पांच पीएसयू स्टॉक में हिंदुस्तान कॉपर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी), इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) शामिल हैं।

हिंदुस्तान कॉपर पर संजीव भसीन की राय

संजीव भसीन ने कहा कि, “हिंदुस्तान कॉपर पर बहुत तेजी है…संख्या और दृष्टिकोण बहुत तेजी वाला होगा और यदि चीन वापस आ जाता है,

ये भी पढ़ें– इस आईपीओ पर टूट पड़े थे लोग, भर-भरकर लगाया था पैसा, लिस्टिंग पर हुआ तगड़ा नुकसान, दिन में दिख गए तारे

जो कि सरकारी प्रोत्साहन के प्रकार से स्पष्ट है, तो अलौह बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है। हिंदुस्तान कॉपर हमारी शीर्ष पसंद है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन पर संजीव भसीन

“हम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को लेकर भी उत्साहित हैं। हमें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) पसंद है। आईआरसीटीसी और कॉनकॉर भी जो हमारी शीर्ष पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि यदि आपके पास ये पांच रत्न हैं, तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

5 पीएसयू शेयरों पर संजीव भसीन की सिफारिशें ऐसे समय में आईं जब सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) शेयरों को बुधवार (13 मार्च) को व्यापक बिकवाली देखने को मिली।

ये भी पढ़ें– गुरुवार को खुलेगा ₹300 करोड़ की वैल्यू वाला आईपीओ; निवेश के लिए कंपनी ने बता दिया प्राइस बैंड

निफ्टी पीएसई सूचकांक 6.5 प्रतिशत से अधिक टूट गया – जो मार्च 2020 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top