All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FASTag KYC Update: दूसरी डेडलाइन भी करीब आई, ईज़ी स्टेप्स में अपडेट करें केवाईसी, स्टेटस भी जरूर कर लें चेक

FASTag KYC Update: टोल कलेक्शन के लिए जारी किए जाने वाले फास्टैग की KYC अपडेट कराना हर फास्टैग यूजर के लिए जरूरी है. NHAI (National Highways Authority of India) ने इसके लिए डेडलाइन बढ़ाई भी थी. अब ये करने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है. तो अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपको तुरंत अपने कार्ड की KYC Details अपडेट कर लेनी है.

ये भी पढ़ें– Income Tax Department: गुड फ्राइडे का लॉन्ग वीकेंड हुआ कैंसिल, शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे ऑफिस

FASTag क्या है?

जब भी आप किसी भी हाईवे पर टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपको इसके लिए टोल टैक्स देना होता है. पहले टोल प्लाजा पर लंबी लाइनें लगती थीं, इसे हल करने के लिए सरकार ने फास्टैग की सुविधा शुरू की थी. यह एक तरीके का इलेक्ट्रॉनिक टोल वसूली है. फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग होता है, जोकि गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है. यह एक प्रीपेड अकाउंट से जोड़ा जाता है, जिससे कि आप जब भी टोल प्लाजा से गुजरते वहां आपको रुकना नहीं होता और टोल पर लगी डिवाइस इस कार्ड को तुरंत स्कैन कर लेता है और टोल अपने आप कट जाता है. सरकार के आदेश के अनुसार देश में हर फोर-व्हीलर और इससे बड़ी गाड़ियों के ऊपर फास्टैग लगा होना चाहिए.

FASTag KYC अपडेट कैसे करें?

FASTag KYC को कई तरीकों से अपडेट किया जा सकता है. इसें फास्टैग पोर्टल या बैंक पोर्टल से अपडेट किया जा सकता है.

1. FASTag पोर्टल पर FASTag KYC अपडेट करने का तरीका

FASTag पोर्टल पर FASTag KYC अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1: आधिकारिक FASTag पोर्टल https://fastag.ihmcl.com/ पर जाएं.

स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का यूज करके लॉग इन करें.

स्टेप 3: होमपेज पर, “My Profile” टैब देखें और KYC टैब पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें– आर्मी में लड़कियों के लिए बंपर वैकेंसी, मिलिट्री पुलिस में भर्ती होने का मौका

स्टेप 4: अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एक फोटो रखें.

स्टेप 5: सभी जरूरी जानकारी भरकर अपडेट कर लें.

2. बैंक पोर्टल पर FASTag KYC अपडेट करने के स्टेप्स

अपने बैंक/जारीकर्ता प्राधिकारी पोर्टल पर FASTag KYC अपडेट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1: आपका FASTag जारी करने वाले बैंक/जारीकर्ता प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: अपने क्रेडेंशियल्स के साथ बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें.

स्टेप 3: एक बार लॉग इन करने के बाद, FASTag सेगमेंट देखें और फिर KYC सेक्शन पर जाएं.

स्टेप 4: अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एक फोटो रखें.

स्टेप 5: सभी जरूरी जानकारी भरकर अपडेट कर लें.

FASTag KYC पूरा है या नहीं, कैसे पता करें? (How to check FASTag KYC Status)

अगर आपका फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) अधूरा है, तो आपको अधूरे केवाईसी (Incomplete KYC) के संबंध में ईमेल, SMS या जारीकर्ता बैंक के एप्लिकेशन इंटरफ़ेस के माध्यम से नोटिफाई किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– RSMSSB Recruitment 2024: आरएसएमएसएसबी क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर वैंकेसी, जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

अपडेट के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर या प्लेटफॉर्म जैसे SMS, ई-मेल आदि पर नज़र रखें. और अगर अपडेशन को लेकर आपको अपने बैंक से कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो इसका मतलब है कि आपका KYC पूरा हो गया है और आपकी ओर से कुछ नहीं करना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top