All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Holi Skin Care: होली खेलने के बाद न हटे जिद्दी रंग तो एक्सपर्ट के बताए इन 5 उपायों को आजमाकर देखें, स्किन रहेगी हेल्दी, स्मूद

How to Remove Colors After Holi: होली के रंग नाजुक त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार तो त्वचा छिल जाती है. ऐसे में होली खलने के बाद यदि रंगों को सही तरीके से न हटाया जाए तो त्वचा पर रैशेज, जलन, खुजली, ड्राइनेस जैसी समस्या हो जाती है. त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जतिन मित्तल न्यूज18 हिंदी से बात करते हुए होली के रंग छुड़ाने के आसान उपाय बताए.

How to Remove Colors After Holi: होली में अब बस तीन दिन बाकी रह गए हैं. होली के हुड़दंग में हर कोई खूब मस्ती करता है. रंगों का त्योहार है तो रंग-बिरंगे होली कलर्स का भी जमकर लोग इस्तेमाल करते हैं. इन रंगों को रगड़-रगड़ कर चेहरे पर लगाए बिना कहां कोई मानता है. कुछ कलर्स तो इतने हार्श, केमिकल युक्त होते हैं कि नाजुक त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार तो त्वचा छिल जाती है. ऐसे में होली खलने के बाद यदि रंगों को सही तरीके से न हटाया जाए तो त्वचा पर रैशेज, जलन, खुजली, ड्राइनेस जैसी समस्या हो जाती है. जिनकी त्वचा अधिक संवेदनशील होती है, वे हर्बल गुलाल का ही इस्तेमाल करें. यदि आप चाहते हैं कि होली के रंग आपकी त्वचा की रंगत न उड़ा दें, तो इसका खास ध्यान रखना होगा. कुछ बातों का ध्यान रख कर आप रंगों की मस्ती में पूरी तरह से डूब सकते हैं.

ये भी पढ़ें– गर्मियों में बाल हो जाते हैं अधिक ऑयली, तीन होममेड हेयर मास्क दिलाएंगे चिपचिपेपन से छुटकारा, बालों में आएगी शाइन

होली के रंगों को छुड़ाने के आसान उपाय (Holi Color removal Tips)

– अभिवृत एस्थेटिक्स नई दिल्ली के सीओ फाउंडर व त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जतिन मित्तल न्यूज18 हिंदी से बात करते हुए कहा कि रंग खेलने जाने से पहले शरीर पर अच्छी तरह से ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल लगा लें. अगर किसी व्यक्ति को तेल लगाना अच्छा नहीं लगता है, तो इसकी जगह कोई लोशन भी लगाया जा सकता है. इसके बाद जितना भी रंग लगाना चाहें, आप लगा सकते है. त्वचा पर कोई पक्का रंग नहीं चढ़ पाएगा.

– इतना ही नहीं, केमिकल रंगों से कभी भी होली नहीं खेलनी चाहिए. इसके लिए रंग खेलने से पहले ही आप अपने दोस्तों को भी यह बता सकते हैं कि केमिकल वाले रंग त्वचा को हानि पहुंचाते हैं.

– डा. मित्तल ने बताया कि होली का कोई रंग अगर रगड़ के लगाया गया हो तो ऐसे रंग को साबुन से साफ करने की बजाय फेसवॉश से धोएं, पर धोते समय यह ध्यान रखें कि त्वचा पर लगे रंग को हरगिज रगड़ के न हटाएं. इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है. अगर चेहरे की त्वचा पर खुजली महसूस हो रही है तो आप ग्लिसरीन और रोज वाटर को मिलाकर अपने फेस पर लगाएं. थोड़ी देर बाद अपने फेस को गुनगुने पानी से धो लें, आराम मिलेगा.

– इंजन ऑयल, डीजल, एसिड, ग्लास पाउडर और क्षार जैसे उद्योग रसायनों का आजकल रंग बनाने में अत्यधिक उपयोग किया जाता है, जो न केवल त्वचा को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि एक्जिमा, त्वचा का लाल पड़ना, छाले, अत्यधिक पपड़ीदार होने जैसी गंभीर चोटों का कारण भी बनते हैं. त्वचा और बालों पर इनके संभावित प्रभावों को कम करने के लिए सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है.

– शरीर के साथ-साथ नाखूनों का भी ध्यान रखना जरूरी है. नाखूनों को रंगों के प्रभाव से बचाने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा लेनी चाहिए. बढ़े हुए नाखूनों को काट लें. होली पर त्वचा को रंगों से बचाने के लिए पूरे बदन को ढकने वाले वस्त्र पहनने का प्रयास करें. इससे शरीर के कम भाग रंगों के प्रभाव में आएंगे.

ये भी पढ़ें– Holi 2024: केमिकल वाले रंग सिर्फ त्वचा और आंखों को ही नहीं, बल्कि इन अंगों को भी पहुंचा सकते हैं नुकसान

रंग छुड़ाने में ये घरेलू उपाय भी आजमाएं

1. आप होली के दिन सुबह रंग खेलने से पहले तो पूरे शरीर और बालों में सरसों तेल लगा लें. इससे आपको चिपचिपा महसूस जरूर होगा, लेकिन तेल लगने के बाद रंग अधिक नहीं चढ़ते हैं. साफ करते समय ये आसानी से छूट जाते हैं. साथ ही स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होता है. तेल लगाने से ये स्किन पर जिद्दी दाग की तरह नहीं चिपकते हैं. आप बेसन, दूध और नींबू का पेस्ट बनाकर भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं.

2. नींबू का रस आएगा आपके काम. दरअसल, नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है, जो होली कलर्स को आसानी से छुड़ाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. नींबू का एक छोटा टुकड़ा ले लें. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें. अब इसे ऐसे ही त्वचा पर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर हर्बल या माइल्ब साबुन से नहाकर मॉइस्चराइजर लगाएं.

3. आप घरेलू उबटन भी आजमा सकते हैं. इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा. बेसन में दही, हल्दी डालकर स्किन पर लगाएं. हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं. सूख जाने पर पानी से साफ कर लें. त्वचा मुलायम और साफ नजर आएगी.

4. मुल्तानी मिट्टी भी आप त्वचा को साफ करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं. इससे तैयार पेस्ट चेहरे पर अप्लाई करें 10 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ कर लें.

ये भी पढ़ें– Premature Grey Hair Treatment: 20 की उम्र में ही बाल होने लगे हैं सफेद, तो कलर नहीं इन जड़ी-बूटियों से करें प्रीमेच्योर ग्रे हेयर का उपचार

ध्यान रखें ये बातें
– नेचुरल रंगों का ही उपयोग करें.
– होली खेलने से पहले अपने बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं.
– शरीर को ठीक से ढक कर ही होली खेलें.
– पूरे शरीर की त्वचा पर अच्छी क्वालिटी की क्रीम या तेल लगाएं.
– त्वचा पर कहीं जलन महसूस हो, तो रंग तुरंत धो डालें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top