All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ATM Charges : एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसे निकालने पर वसूलता है चार्ज, जानिए कब और कितना देना होता है शुल्‍क

SBI Charges- एटीएम कार्ड चार्जेज के बारे में जानकारी होना हर बैंक ग्राहक के लिए जरूरी है. इससे ग्राहक अनावश्यक शुल्कों से तो बचता ही है साथ ही चार्जेज का पता होने पर पैसे कटने पर बिना वजह बैंक कर्मचारियों के साथ बहसबाजी भी नहीं करनी पड़ती.

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: 31 मार्च तक फाइल करें ITR-U, नहीं तो भरना होगा 200% पेनाल्टी

नई दिल्‍ली. भारतीय बैंक आमतौर पर अपने ग्राहकों को हर महीने सीमित संख्‍या में ही एटीएम ट्रांजेक्‍शन (ATM Transaction) करने की सुविधा प्रदान करते हैं. बैंकों द्वारा निर्धारत सीमा के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर बैंक शुल्‍क लेते हैं. अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्‍शन की सुविधा भी बैंक देते हैं, परंतु इसके लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. भारत का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्‍टेट बैंक भी ये चार्जेज (SBI ATM Transaction Charges) वसूलता है. एसबीआई के शुल्‍क ट्रांजेक्‍शन की प्रकृति और शहर के प्रकार पर भी निर्भर करती है. यानी मेट्रो और आम शहरों के चार्जेज अलग-अलग हैं. इसके अलावा एसबीआई एटीएम कार्ड से किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर भी एसबीआई एटीएम कार्ड होल्‍डर को ज्‍यादा पैसे देने पड़ सकते हैं.

एटीएम कार्ड चार्जेज के बारे में जानकारी होना हर बैंक ग्राहक के लिए जरूरी है. इससे ग्राहक अनावश्यक शुल्कों से तो बचता ही है साथ ही चार्जेज का पता होने पर पैसे कटने पर बिना वजह बैंक कर्मचारियों के साथ बहसबाजी भी नहीं करनी पड़ती. आज हम आपको एसबीआई एटीम चार्जेज के बारे में विस्‍तार से बताएंगे.

एसबीआई एटीएम फ्री ट्रांजेक्‍शन 

देश का सबसे बड़ा बैंक, कुछ शर्तों साथ अपने ग्राहकों को अपने एटीएम के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम पर असीमित मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्‍शन की सुविधा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– PAN Aadhar Link: पैनकार्ड हो जाएगा रद्द, बैंक से पैसे भी नहीं निकलेंगे… नहीं तो इस तारीख तक आधार से करा लें लिंक

एसबीआई बचत बैंक खाते में 25,000 रुपये से अधिक का औसत मासिक शेष (Average Monthly Balance) बनाए रखने वाले ग्राहक बैंक के एटीएम नेटवर्क के भीतर अनलिमिटेड एटीएम लेनदेन कर सकते हैं. वहीं, अन्‍य बैंकों के एटीएम में यह सुविधा लेने के लिए एसबीआई ग्राहक को 1 लाख रुपये बैलेंस रखना पड़ेगा.

एसबीआई अकाउंट में एक लाख रुपये तक मासिक बैलेंस रखने वाले ग्राहक देश के छह मेट्रो शहरों यानी मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में अन्‍य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ऑफ कॉस्‍ट ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं. वहीं, अन्‍य शहरों में मुफ्त में छह ट्रांजेक्‍शंस की जा सकती हैं.

एसबीआई बैंक खाताधारक अगर अपने खाते में 25 हजार रुपये मासिक बैलेंस रखता है तो उसे एसबीआई एटीएम में महीने में पांच फ्री ट्रांजेक्‍शन मिलेंगे. 25000 से ज्‍यादा रुपये अकाउंट में रखने वालों को अनलिमिटेड ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलती है. अगर कोई एसबीआई अकाउंट होल्‍डर अन्‍य बैंकों में भी असीमित एटीएम ट्रांजेक्‍शन करना चाहता है तो उसे मंथली एवरेज बैलेंस एक लाख रुपये रखना होगा.

फ्री लिमिट खत्‍म होने पर देना होगा शुल्‍क

एसबीआई द्वारा निर्धारित सीमा के बाद अगर कोई ग्राहक एटीएम से लेनदेन करता है तो उसे चार्जेज देने होंगे. अगर आप एसबीआई के अलावा किसी अन्‍य बैंक के एटीएम का इस्‍तेमाल करते हैं तो प्रति फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन पर आपको 20 रुपये अदा करने होंगे.

ये भी पढ़ें– SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन, यहां जानें जरूरी डिटेल

इस पर जीएसटी भी लगेगी. इसी तरह एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने या कोई और ट्रांजेक्‍शन करने पर 10 रुपये और उस पर जीएसटी चुकानी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top