All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM-Kisan: करोड़ों किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, कब तक आएंगे पैसे, जानें

PM-Kisan Samman Nidhi: लोकसभा चुनाव के माहौल में देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की 17वीं किस्त का इंतजार है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर कब तक 17वीं किस्त बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। आइए इसको समझ लेते हैं।

ये भी पढ़ें– 21 साल में बिना कुछ ही किए ही करोड़पति हो जाएगी आपकी बेटी, बस आपको करना होगा हर महीने ये छोटा सा काम

कब तक आएगी किस्त

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त आ सकती है। आपको बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा की जाएगी। कहने का मतलब है कि 4 जून के बाद कभी भी किस्त आ सकती है। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान पहले कर दिया जाएगा।

कब आई थी 16वीं किस्त

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम-किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। इस योजना से अब तक 3 लाख करोड़ रुपये वितरित होकर 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को लाभ हो चुका है।

ये भी पढ़ें– क्या डिजिटल गोल्ड से भी ले सकते हैं गोल्ड लोन, गहने गिरवी रखने की नहीं जरूरत?

इसमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये अकेले पात्र किसानों को केवल कोविड अवधि के दौरान दिए गए, ये वो वक्त था जब उन्हें नकद लाभ की सबसे अधिक जरूरत थी।

क्या है योजना

जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने फरवरी 2019 को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) शुरू की। योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष का लाभ दिया जाता है। यह लाभ 2000/- रुपये तीन समान किस्तों में, हर चार महीने में प्रदान किया जाता है। आधुनिक डिजिटल तकनीक का उपयोग करके प्रत्यक्ष लाभ अंतरण माध्यम से लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

ये भी पढ़ें– 1 अप्रैल से विदेशी ETF में नया निवेश रोकेंगे म्यूचुअल फंड्स, जानिए- क्या है वजह?

सरकार के मुताबिक हर चार लाभार्थियों में से कम से कम एक महिला किसान है। इसके अलावा 85 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसान इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top