All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Nothing Phone 2a की बंपर सेल! 60 मिनट में बिके 60 लाख फोन, तो कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Nothing Phone 2a की भारत में बंपर सेल हो रही है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में केवल 60 मिनट में 60,000 फोन की बिक्री हुई है। इससे नथिंग के सीईओ कार्ल पेई काफी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें– Samsung के धाकड़ गैलेक्सी M55 की एंट्री जल्द, पहले ही पता चल गई खासियत

ऐसे में उन्होंने भारत के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। नथिंग का कहना है कि भारत उनके लिए अहम मार्केट है। उनका मकसद भारत में केवल स्मार्टफोन बेचना नहीं है, बल्कि भारतीय कस्टमर को नथिंग फोन का शानदार एक्सपीरिंस देना है। इसके लिए नथिंग फोन भारत में एक के बाद एक कई सर्विस सेंटर खोल रही है।

2023 में खुला पहला सेंटर

कंपनी का कहना है कि वो अपने कस्टमर सर्विस सेंटर की संख्या 300 से 350 से होने की उम्मीद है। बता दें कि नथिंग का पहला सर्विस सेंटर साल 2023 में बैंग्लुरू में खोला गया था। वही दूसरा कस्टमर सर्विस सेंटर देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में खोला गया है। नथिंग के एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर पर स्मार्टफोन सर्विस कैंप का अयोजन करेगा। जिसमें एक्‍सीडेंटल और लिक्विड डैमेज, वारंटी अपग्रेड के साथ एसेसरीज एवं केयर पैक्‍स उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें–  देसी कंपनी का कमाल! ₹8000 से कम में सबसे फास्ट फोन, 16GB रैम और ग्लास डिजाइन

बैंग्लुरू और दिल्ली के बाद नथिंक साल 2024 में मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में सर्विस सेंटर खोलेगी। इसे 2025 तक 20 लोकेशन तक बढ़ाया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स Nothing Phone 2a को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये है। वही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दी गई है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 30Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें–  चमचमाती LED लाइटिंग के साथ Tecno Pova 6 Pro भारत में लॉन्चिंग को तैयार, 108 MP कैमरा से होगा लैस

फोन की पीक ब्राइटनेस 1,300 nits है। फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC चिपसेट के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top