All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Mirzapur 3: पांच गानों के साथ बना है ‘मिर्जापुर 3’, गुड्डू और कालीन भइया की दुश्मनी में लगेगा भोजपुरी का तड़का

अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज की लिस्ट में मिर्जापुर भी शामिल है। सीरीज के पहले और दूसरे सीजन के बाद अब तीसर सीजन आने वाला है जिसका संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी निर्माताओं ने आनंद के कंधों पर ही डाली है। आनंद ने वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) को पांच अलग-अलग शैली के गानों से सजाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 में प्रदर्शित पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल अभिनीत वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ काफी लोकप्रिय हुआ था। उस शो का थीम म्यूजिक भी लोगों लिए यादगार रहा। उस थीम म्यूजिक को बनाया था संगीतकार और गायक आनंद भास्कर ने।

ये भी पढ़ें–SBI ATM PIN: नए डेबिट कार्ड में पिन कैसे सेट करते हैं? जानें 4 तरीके और स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

‘मिर्जापुर’ के पहले और दूसरे सीजन के बाद तीसरे सीजन का संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी निर्माताओं ने आनंद के कंधों पर ही डाली है। आनंद ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को पांच अलग-अलग शैली के गानों से सजाया है।

मिर्जापुर 3′ में होंगे पांच गाने

ये भी पढ़ें–जरूरतमंदों के लिए संकटमोचक है ये सरकारी स्‍कीम, सिर्फ ₹20 सालाना खर्च पर देती है 2 लाख का कवर

निर्माताओं की कोशिश फिल्मों की तरह वेब सीरीज भी संगीत और अन्य अवयवों से सजाने की होती है। इस बारे में आनंद बताते हैं, “‘मिर्जापुर सीजन 3’ में पांच गाने हैं। हमारी गीतकार गिनी दीवान ने सारे गानों को बहुत शायराना अंदाज में लिखा है।”

इस बार भोजपुरी का लगेगा तड़का

ये भी पढ़ें–Repo rate: होम लोन पर क्या होने वाला है? घर खरीदारों के लिए क्यों है अच्छी खबर, रियल एस्टेट को RBI से ये उम्मीद

उन्होंने आगे कहा, “सीरीज में एक गाना भोजपुरी अंदाज में भी है। पिछले सीजन में दर्शकों ने देखा कि कहानी अब पूर्वांचल से निकलकर बिहार तक पहुंच गई है। तो एक-दो गानों में बिहार का प्रभाव भी दिखेगा। मैं ज्यादातर रॉक और पश्चिमी शैली के गाने बनाता हूं, तो मेरे लिए इस तरह के गाने बनाना एक बड़ी चुनौती थी। उम्मीद है लोगों को यह पसंद आएगा।”

पान पर्दा जर्दा

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी; जानिए बिहार-यूपी समेत अन्य राज्यों में क्या है भाव

आनंद भास्कर ने इसके अलावा आगामी वेब सीरीज पान पर्दा जर्दा के भी सारे गाने को संगीतबद्ध किया है। वह बताते हैं कि इस शो में भी पांच गाने हैं। इसमें एक गाना कविता और तुकबंदी पर आधारित है, जिसमें लोगों को मध्य प्रदेश के लोक संगीत की भी झलक मिलेगी। इसके अलावा शो में दो रोमांटिक गाने हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top