All for Joomla All for Webmasters
समाचार

श्रीनगर की Jamia Masjid पर लगा ताला, यहां नहीं पढ़ सके अलविदा जुम्मा; महबूबा मुफ्ती ने प्रशासन को लताड़ा

अलविदा जम्मे की नमाज घाटी में अन्य जगहों पर पढ़ी गई. डल झील के तट पर हजरतबल दरगाह में सबसे ज्यादा तादाद में लोगों ने नमाज पढ़ी.

ये भी पढ़ें– IMD Weather Today: भीषण गर्मी से राहत की उम्‍मीद, कई राज्‍यों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार

श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को शब-ए-कद्र की शाम से ही नमाज के लिए फिर से बंद कर दिया गया. जिसके बाद वहां के लोग जामिया मस्जिद में 5 अप्रैल को भी अलविदा जुम्मा की नमाज इस मस्जिद में अदा नहीं कर सके. मीरवाइज उमर फारूक को “फिर से नजरबंद” कर दिया गया है. जम्मू एंड कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शब-ए-कद्र के मौके पर ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को “तालाबंद” करने के लिए प्रशासन की आलोचना की है.

जामा मस्जिद बंद

मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, “कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि शब-ए-कद्र के मौके पर लोगों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया और मीरवाइज को फिर से नजरबंद कर दिया गया. भूमि, संसाधन, धर्म आप कश्मीरियों को किस-किस चीज से वंचित करेंगे?”

ये भी पढ़ें– पश्चिम बंगाल में अब NIA की टीम पर हमला, 150 ग्रामीणों ने घेर ली कार, बरसाए पत्थर, एक अधिकारी घायल

हजरतबल में नमाज अदा की गई

अधिकारियों द्वारा जामिया मस्जिद बंद करने और अलविदा जम्मे की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं देने के बाद घाटी में अन्य जगहों पर, शुक्रवार की नमाज़ पढ़ी गई. डल झील के तट पर हजरतबल में सबसे ज्यादा तादाद में लोगों ने नमाज पढ़ी. इस दिन को यौम ए कुद्स (कुद्स दिवस) के रूप में भी मनाया गया. घाटी की मस्जिदों और तीर्थस्थलों में फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ की गई.

क्या है वहां का राजनीतिक हाल

3 मार्च को नवोदित इंडिया ब्लॉक को झटका देते हुए, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की कि वे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारेंगे.इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वे कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आम चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए गठित भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भागीदार हैं.

ये भी पढ़ें– IDFC फर्स्ट बैंक और LIC हाउसिंग फाइनेंस को झटका, RBI ने ठोका जुर्माना, क्या ग्राहकों पर होगा असर?

लोकसभा चुनाव 2024 यहां पर कब

केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव पहले पांच चरणों में 19 अप्रैल (उधमपुर), 26 अप्रैल (जम्मू), 7 मई (अनंतनाग-राजौरी), 13 मई (श्रीनगर) और 20 मई (बारामूला) को होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top